वर्ष 2014 के फीफा विश्व कप हेतु उपयोग में लाई जाने वाली गेंद 'ब्राजुका' का अनावरण निर्माता कंपनी एडिडास ने रियो डी जनेरियो, ब्राजील में 3 दिसम्बर 2013 को किया. इस गेंद का रंग ब्राजील के राष्ट्रीय ध्वज और टूर्नामेंट के लोगो को दर्शाता है. फुटबॉल में नीला, संतरी और हरे रंगों का समायोजन किया गया. इन तीनों रंग का ब्रेसलेट ब्राजील में बहुत लोकप्रिय है.
इस गेंद का नाम सार्वजनिक मतदान के आधार पर सितम्बर 2012 में तय किया गया था. मतदान में शामिल 70 प्रतिशत लोगों ने इस नाम को पसंद किया था जबकि बाकी के लोगों ने बोस्सा नोवा और कार्नावालेस्का नाम को पसंद किया था.
वर्ष 2014 के फीफा विश्व कप से संबंधित मुख्य तथ्य
फीफा विश्व कप पुरुषों का एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है. वर्ष 2014 का फीफा विश्वकप इस प्रतियोगिता का 20वां संस्करण है. वर्ष 2014 का फीफा विश्वकप 12 जून से 13 जुलाई 2014 के मध्य ब्राजील में आयोजित किया जाना है. वर्ष 2014 में आयोजित होने वाले फीफा विश्व कप हेतु दुर्लभ प्रजाति के जीव अर्माडिलो को शुभंकर बनाया गया है.
विदित हो कि वर्ष 2010 फीफा विश्व कप में इस्तेमाल गेंद का नाम जाबुलानी था. वर्ष 2010 का फीफा विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation