वरिष्ठ भारतीय राजनयिक विजय नांबियार को म्यांमार पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून का विशेष सलाहकार नियुक्त किया गया. संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने 26 जनवरी 2012 को इस संबंधित घोषणा की.
भारतीय राजनयिक विजय नांबियार वर्ष 2007 से संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के चीफ ऑफ स्टाफ हैं. म्यांमार पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून का विशेष सलाहकार नियुक्त होने के समय विजय नांबियार संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के कार्मिक विभाग के प्रमुख के पद पर हैं. विजय नांबियार संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थाई प्रतिनिधि भी रह चुके हैं. साथ ही इससे पूर्व वह पाकिस्तान, चीन और अफगानिस्तान में भारत के राजदूत के रूप में सेवाएं दे चुके हैं.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के अनुसार भारतीय राजनयिक विजय नांबियार ने स्वयं पद छोड़ने की इच्छा जताई. साथ ही विजय नांबियार को उनके अचूक समर्थन, विवेकपूर्ण सलाह और कई चुनौतियों से निपटने में समर्पण के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने धन्यवाद भी दिया.
ज्ञातव्य हो कि संयुक्त राष्ट्र म्यांमार की लोकतंत्रीकरण प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभा रहा है. संयुक्त राष्ट्र की ओर से म्यांमार की लोकतंत्रीकरण प्रक्रिया को आगे बढ़ाने हेतु संयुक्त राष्ट्र महासचिव और अधिकारियों का दल म्यांमार के अधिकारियों से बातचीत के लिए म्यांमार जाने की योजना भी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation