अमेरिका में स्थायी रूप से रहने की चाहत रखने वाले विदेशी नागरिकों के लिए अमेरिका ने एक नई सुविधा शुरू की है. अमेरिकी नागरिक एवं आव्रजन सेवा विभाग ने ग्रीन कार्ड आवंटित करने की यह विशेष सुविधा मई 2011 के तीसरे सप्ताह में शुरू की है. इसमें अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करने पर 15 दिन के भीतर आवेदन की प्रोसेसिंग की गारंटी है.
यह सुविधा अमेरिका की नई आर्थिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी आवश्यकताओं तथा वैध आव्रजन को बढ़ावा देने की राष्ट्रपति बराक ओबामा की प्रतिबद्धता के तहत शुरू की गई है. ज्ञातव्य हो कि अमेरिकी कांग्रेस द्वारा वर्ष 1990 में शुरू किए इस कार्यक्रम को ईबी-5 कार्यक्रम के तौर पर जाना जाता है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य विश्वभर के निवेशकों और उद्यमियों को आकर्षित करना है जिससे अमेरिका में रोजगार के अवसरों का सृजन हो सके. इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता तथा इसे और अधिक द्रुत करने के उद्येश्य से वीजा की यह नई सुविधा शुरू की गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation