प्रधानमंत्री मननोहन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में देश के विनिर्माण क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण उपायों पर विचार किया गया. नौ प्रमुख केंद्रीय मंत्रालयों ने 9 जुलाई 2013 को नई दिल्ली में आयोजित इस बैठक में भाग लिया.
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में कपड़ा, इस्पात, वैकल्पिक ईंधन आधारित परिवहन और विमान निर्माण जैसे प्रमुख क्षेत्रों में विनिर्माण गतिविधियों को प्रेरित करने वाले उपायों पर चर्चा हुई.
बैठक में देश के विनिर्माण क्षेत्रों से संबंधित आकड़ों को भी रखा गया. जिसके अनुसार, देश में चालू वित्त वर्ष में औद्योगिक वृद्धि दर 2.3 फीसदी थी जो कि वर्ष 2012-13 के दौरान 1.1 फीसदी थी. इसी प्रकार चालू वर्ष में अप्रैल माह में औद्योगिक उत्पादन की दर पिछले वर्ष के इसी माह की तुलना में 2.8 फीसदी रही जबकि वर्ष 2012-13 के दौरान औसत वृद्धि दर 1.2 प्रतिशत थी.
बैठक से संबंधित मुख्य तथ्य
• चालू वर्ष में स्टील उत्पादन क्षमता को 300 मिलियन टन तक बढ़ाना
• चालू वर्ष में कपड़ा निर्यात को 30 फीसदी तक बढ़ाना
• आधुनिक सामग्रियों, मिश्रधातु, आदि में घरेलू विनिर्माण क्षमताओं का बल देना
• आयातित सामानों में विनिर्माण की अधिकता
• इलेक्ट्रॉनिक्स तथा दूरसंचार में विनिर्माण क्षमता न के बराबर
• इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड ट्रॉन्सपोर्ट, नागरिक विमान उत्पादन और एडवांस मैटेरियल के क्षेत्रों में विशेष जोर
• विमान निर्माण को बल
• एनएएल, एचएएल तथा अन्य संस्थानों की मदद से डिजाइन क्षमता का विकास
• निजी क्षेत्र के संस्थानों तथा विदेशी संस्थानों के साथ उत्पादन के लिए साझेदारी
• एडवांस मैटेरियल के क्षेत्र में तकनीक प्रयोग एवं अनुसंधान एवं विकास प्रयासों पर जोर
• श्रम प्रोत्साहन वाले कपड़ा क्षेत्र में नई स्पर्धा नीति
Comments
All Comments (0)
Join the conversation