कैलिफोर्निया में लिवरमोर में स्थित नेशनल इग्निशन फैसिलिटी (एनआईएफ) के वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में फ्यूजन को बढ़ाने वाली प्रक्रिया का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.
अमेरिका में वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में अपने आप लगातार जारी रहने वाली नाभिकीय संलयन या फ्यूजन की प्रक्रिया में खपत से ज्यादा ऊर्जा प्राप्त की.
अध्ययन से संबंधित मुख्य तथ्य
• वैज्ञानिकों ने फ्यूजन की प्रक्रियाओं को परखने हेतु विश्व की सबसे शक्तिशाली लेजर किरणों का इस्तेमाल किया.
• 192 किरणों को कंप्रेस (संघनित) कर हाइड्रोजन ईंधन से भरे छोटे कक्ष में भर दिया, इसके बाद पाया गया कि फ्यूजन की प्रक्रिया होने लगी.
• इस परीक्षण के दौरान जितनी ऊर्जा निकली वो इस प्रक्रिया में इस्तेमाल की गई ऊर्जा से कहीं ज्यादा थी. इस फ्यूजन की प्रक्रिया से वैज्ञानिकों ने पहली बार कम खपत करके ज्यादा ऊर्जा प्राप्त की.
फ्यूजन क्या है?
फ्यूजन वो प्रक्रिया है जिसमें दो अलग- अलग परमाणु जुड़ कर एक अणु का निर्माण करते हैं, जबकि नाभिकीय विखंडन या फीजन में इसके विपरीत परमाणु टूट जाते हैं. ब्रह्मांड में ऊर्जा का सबसे बड़ा और असीमित स्रोत सूर्य है. सूर्य पर अनवरत फ्यूजन प्रकिया चलती रहती है, इससे निकलने वाली ऊर्जा से ही पृथ्वी को रोशनी और गर्मी मिलती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation