बांग्लादेश की संसद के सदस्यों ने शरीन शर्मिन चौधरी को संसद का अध्यक्ष 30 अप्रैल 2013 को निर्वाचित किया. इसी निर्वाचन के साथ शरीन शर्मिन चौधरी देश की पहली महिला और सबसे युवा अध्यक्ष बनीं. शरीन शर्मिन चौधरी को इस पद की शपथ राष्ट्रपति अब्दुल हामिद ने दिलाई.
शरीन शर्मिन चौधरी से संबंधित मुख्य तथ्य
• सत्तारूढ़ अवामी लीग (एएल) ने शरीन शर्मिन चौधरी का नाम संसद के अध्यक्ष के पद हेतु 29 अप्रैल 2013 को प्रस्तावित किया था.
• शरीन शर्मिन चौधरी एएल की अंतर्राष्ट्रीय सचिव हैं.
• इस पद पर नियुक्ति से पूर्व वह महिला एवं बाल विकास मंत्री थीं.
• शरीन शर्मिन चौधरी का जन्म वर्ष 1966 में हुआ था.
• वह वर्ष 2009 में बांग्लादेश की संसद की सदस्य निर्वाचित हुई थीं.
विदित हो कि यह पद अब्दुल हमीद के राष्ट्रपति बनने के बाद से रिक्त था. अब्दुल हमीद ने राष्ट्रपति जिलुर रहमान के निधन के बाद 24 अप्रैल 2013 को राष्ट्रपति पद की शपथ ली. बांग्लादेश के राष्ट्रपति जिलुर रहमान का सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में 20 मार्च 2013 को निधन हो गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation