The 108-year old Kandaghat Station on the UNESCO World Heritage Shimla-Kalka narrow gauge section was gutted in a fire. यूनेस्को (UNESCO) द्वारा विश्व धरोहर घोषित कालका-शिमला रेलखंड (Shimla-Kalka railway) पर स्थित 108 साल पुराना कंडाघाट स्टेशन आग में जल कर नष्ट हो गया. शार्ट सर्किट होने के कारण 2 मई 2011 को कंडाघाट स्टेशन में आग लग गई जिससे स्टेशन की इमारत जल कर राख हो गई.
ज्ञातव्य हो कि कालका-शिमला रेलखंड (Shimla-Kalka railway) के अंतर्गत 102 सुरंगें और कई अद्भुत रेल पुल आते हैं. कंडाघाट रेलवे स्टेशन की इमारत वास्तुकला का दुर्लभ नमूना थी. शिमला कालका रेलवे लाइन की शुरुआत नौ नवंबर 1903 को हुई थी और जुलाई 2008 को इसे यूनेस्को (UNESCO) ने विश्व धरोहर घोषित किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation