यहां 10 से 16 जून 2013 के साइंस करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हैं. इस सेक्शन के जरिए आप विज्ञान व पर्यावरण संबंधित गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में विज्ञान व तकनीक और पर्यावरण व पारिस्थितिकी से जुड़ी नवीनतम जानकारी, खोज, शोध, अनुसंधान आदि गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. इन प्रश्नों का निरंतर अभ्यास बैंक पीओ, एनडीए, सीडीएस, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. भुकंप के तुरंत बाद सुनामी आने की चेतावनी देने वाली प्रारंभिक सुनामी चेतावनी प्रणाली (ETWS) कहां स्थित की गई?
a. लक्षद्वीप
b. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
c. कोच्चि
d. केरल
Answer: (b) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
2. भारत और अमेरिका के वैज्ञानिकों ने जून 2013 में एक अंतरराष्ट्रीय संगठन की तकनीक की नकल कर ________________ विकसित की, जिससे मानव जाति की ऊर्जा जरूरतों की पूर्ति की जा सकती है. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. अंतरिक्ष सौर ऊर्जा
b. चंद्र पावर
c. चुंबकीय शक्ति
d. विद्युतचुंबकीय पावर
Answer: (a) अंतरिक्ष सौर ऊर्जा
3. जादवपुर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने जून 2013 के माह में फॉस्फेट आधारित बायोसेरेमिक सामग्री जिंक डोप्ड हाइड्रॉक्सियापटाइट (एचएपी) कैल्शियम की खोज की, जो ______ के गठन में उत्तेजक प्रभाव डालता है. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. मस्तिष्क
b. मांसपेशियों
c. हड्डियों
d. नसों
Answer: (c) हड्डियों
4. 3 जून 2013 को टेरी (एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट) द्वारा पर्यावरण पर आधारित एक सर्वेक्षण जारी किया गया. इस सर्वेक्षण में निम्नलिखत में से किस क्षेत्र की ओर संकेत किया गया?
a. वायु गुणवत्ता
b. जल गुणवत्ता
c. वायु और जल गुणवत्ता
d. वन गुणवत्ता
Answer: (c) वायु और जल गुणवत्ता
5. जेनेटिक इंजीनियरिंग एप्रूवल कमेटी (जीईएसी) ने कुछ कंपनियों और अनुसंधान संस्थाओं को निम्नलिखित में से किन प्रकार की फसलों का क्षेत्र परीक्षण करने की अनुमति प्रदान की?
a. बम्पर फसलें
b. ऊर्जा फसलें
c. ब्रेक फसलें
d. आनुवंशिक संशोधित फसलें
Answer: (d) आनुवंशिक संशोधित फसलें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation