भारत की प्रमुख टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे को सितंबर 2015 के तीसरे सप्ताह में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) के आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया गया.
क्लब के सदस्य के तौर पर अब इन दोनों सदस्यों को भी अपने जीवनसाथी के साथ इसकी सुविधाओं का इस्तेमाल करने की अनुमति होगी.
सीसीआई की सदस्यता एक प्रतिष्ठित सम्मान है जिसे नियमित रूप से खिलाड़ियों और प्रमुख व्यक्तित्वों को उनके संबंधित क्षेत्र में योगदान को मान्यता प्रदान करने के लिए दिया जाता है.
सीसीआई के बारे में
• 8 नवंबर 1933 को स्थापित यह एक निजी क्लब है. इसका उद्देश्य देश में क्रिकेट और अन्य खेलों को बढ़ावा देना है.
• खेलों खासकर क्रिकेट के क्षेत्र में इसके योगदानों ने इसे न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के इतिहास में एक अनूठा स्थान दिलाया है.
• यह मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम, जिसका निर्माण बॉम्बे के तत्कालीन गवर्नर लॉर्ड ब्रेबोर्न द्वारा दी गई जमीन पर किया गया था, में स्थापित है.
• इसकी सदस्यता सूची में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय खेल जगत की हस्तियां शामिल हैं, उनमें से कुछ हैं– माइकल फरेरा (बिलियर्ड्स), गीत सेठी (बिलियर्ड्स), सुनील गावस्कर, मुरलीधरण और एम एस धौनी.
• क्लब ने गैर–खिलाड़ी व्यक्तित्वों जैसे– जॉन मेजर ( यूके के भूतपूर्व प्रधानमंत्री), लता मंगेशकर, दिलिप कुमार, आर के लक्ष्मण, एम जे अकबर औऱ मुकेश अंबानी को भी इसकी सदस्या से सम्मानित किया है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation