भारत की सानिया मिर्ज़ा और स्विटज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने बीएनपी परिबास इंडियन वेल्स ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2015 के महिला युगल का ख़िताब 21 मार्च 2015 को जीता. इस जोड़ी ने रूस की एलेना वेसनीना और एकातेरिना माकारोवा की जोड़ी को लगातार सेटों में 6-3, 6-4 से हराया.
सानिया मिर्जा ने कुछ सप्ताह पहले युगल खिताब के लिए मार्टिना हिंगिस के साथ जोड़ी बनाई थी. सानिया और हिंगिस की जोड़ी को इंडियन वेल्स में शीर्ष वरीयता मिली थी और उन्होंने दूसरी वरीयता प्राप्त रूसी जोड़ी को पराजित किया.
मार्टिना हिंगिस ने अपने युगल करियर में कुल 11 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते थे जिनमें नौ युगल में और दो मिश्रित युगल में हैं.
मार्टिना हिंगिस का यह दूसरा इंडियन वेल्स ओपन का खिताब है. इससे पहले उन्होंने वर्ष 1999 में अन्ना कुर्निकोवा के साथ खिताब जीता था.
सानिया ने अपने कैरियर के तीनों ग्रैंड स्लैम खिताब मिश्रित युगल में जीते हैं.
सानिया मिर्जा ने भी यह खिताब दूसरी बार ही जीता है. इससे पहले सानिया मिर्जा ने वर्ष 2011 में वेसनीना के साथ जीता था.
हिंगिस और सानिया पहली बार किसी टूर्नमेंट में साथ-साथ खेलीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation