सार्वजनिक क्षेत्र की ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (आरईसी) का करमुक्त बांड का सार्वजनिक निर्गम 3 दिसंबर 2012 को खुला. कंपनी की इससे 4500 करोड़ रुपए एकत्रित करने की योजना है.
आरईसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव शर्मा के अनुसार कंपनी ने वित्त वर्ष 2012-2013 की समाप्ति तक 30000 करोड़ रुपए एकत्रित करने का लक्ष्य रखा है. अभी तक कंपनी ने 22000 करोड़ रुपए की राशि एकत्रित की है और इसमें से कुछ का ऋण के रूप में वितरण भी किया है.
इन बांडों पर वार्षिक 7.22 और 7.38 प्रतिशत ब्याज प्रस्तावित है. यह इश्यू 3 दिसंबर 2012 को खुलकर 10 दिसम्बर को बंद होना है. इसके द्वारा एकत्रित की गई राशि का उपयोग आरईसी के सामान्य ऋण परिचालन तथा संबंधित कारोबारी गतिविधियों हेतु किया जाना है. एके कैपिटल सर्विसेज, इनाम सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कंपनी आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज व एसबीआई कैपिटल इस इश्यू के लिए लीड प्रबंधक हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation