दूरसंचार विभाग (DoT: department of telecommunications, डॉट) ने सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल को ब्रॉडबैंड वायरलेस एक्सेस स्पेक्ट्रम लौटाने की सैद्धांतिक मंजूरी 7 दिसंबर 2011 को दी. दूरसंचार विभाग ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को 13-14 सर्किल में ब्रॉडबैंड वायरलेस एक्सेस (BWA: broadband wireless access, बीडब्ल्यूए) स्पेक्ट्रम लौटाने की सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की.
वर्ष 2009 में बीएसएनएल को 21 सर्किल में बीडब्ल्यूए स्पेक्ट्रम के गैर मानकीकृत बैंड आवंटित किए गए थे. बीएसएनएल ने 2010 में बीडब्ल्यूए स्पेक्ट्रम खरीदने के लिए 8,500 करोड़ रुपये का भुगतान दूरसंचार विभाग को किया था.
ज्ञातव्य हो कि सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल को वर्ष 2010-11 में 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. वित्तीय घाटा कम करने हेतु कंपनी ने दूरसंचार विभाग को 21 सर्किल में से 17 सर्किल में बीडब्ल्यूए स्पेक्ट्रम सौंपने की पेशकश करते हुए आवेदन किया था. भारत संचार निगम लिमिटेड सिर्फ महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गुजरात और हरियाणा सर्किल के स्पेक्ट्रम रखना चाहती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation