निजी क्षेत्र की पीपावाव डिफेंस एंड ऑफशोर इंजीनियरिंग कंपनी और सार्वजनिक क्षेत्र की मझगांव डॉक लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम द्वारा भारतीय नोसैना के लिए युद्धपोत का निर्माण किया जाना है. 12 सितंबर 2011 को दोनों कंपनियों के बीच हुए समझौते के तहत इस संयुक्त उपक्रम का नाम मझगांव डॉक पीपावाव लिमिटेड (Mazagon Dock Pipavav Ltd) रखा गया.
ज्ञातव्य हो कि रक्षा मंत्रालय के नियंत्रण वाली सार्वजनिक कंपनी मझगांव डॉक लिमिटेड ने पहली बार निजी क्षेत्र की किसी कंपनी को भारतीय नोसैना के लिए युद्धपोत बनाने हेतु संयुक्त उद्यम के लिए चुना है. मझगांव डॉक पीपावाव लिमिटेड (Mazagon Dock Pipavav Ltd) में निजी क्षेत्र की पीपावाव डिफेंस एंड ऑफशोर इंजीनियरिंग कंपनी और सार्वजनिक क्षेत्र की मझगांव डॉक लिमिटेड दोनों कंपनियों की बराबर की हिस्सेदारी तय हुई है.
केंद्र सरकार ने मार्च 2011 में निजी क्षेत्र की कंपनी को नौसेना के लिए युद्धपोत और पनडुब्बी बनाने की मंजूरी दी थी. पीपावाव डिफेंस एंड ऑफशोर इंजीनियरिंग का पुराना नाम पीपावाव शिपयार्ड था. इस कंपनी के अध्यक्ष निखिल गांधी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation