भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सुपरबाइक चैम्पियनशिप टीम ने 7 नवंबर 2012 को अपना नाम एमएसडी आरएन रेटिंग टीम इंडिया से बदलकर माही रेसिंग टीम इंडिया कर दिया और साथ ही दो नए ड्राइवरों से करार किया. माही रेसिंग टीम इंडिया ने विश्व चैम्पियन केनान सोगेउग्लू और पूर्व विश्व चैम्पियन फाबियान फोरेट के साथ करार किया.
सोगेउग्लू तुर्की के ड्राइवर हैं जिन्होंने वर्ष 2007, वर्ष 2010 और वर्ष 2012 सत्र में कावासाकी टीम के साथ विश्व चैम्पियनशिप जीती. उन्होंने विश्व सुपरबाइक चैम्पियनशिप में टेन केट की ओर से भी रेस की लेकिन अधिक सफलता नहीं मिली.
फ्रांस के फोरेट वर्ष 2002 के विश्व चैम्पियन हैं और वर्ष 2008 तक 24 बार पोडियम पर जगह बना चुके हैं. वह 11 जीत दर्ज करने में भी सफल रहे.
सुपरबाइक चैम्पियनशिप का भारत में पदार्पण मार्च 2013 में बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट में होना है.
माही रेसिंग टीम इंडिया ने अपने पिछले ड्राइवरों डैन लिनफुट और फ्लोरियन मारिनो को भी बरकरार रखा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation