आईपीएल की राजकोट टीम के नाम की घोषणा टीम के मालिक केशव बंसल ने 2 फरवरी 2016 को नई दिल्ली में की.
आईपीएल की राजकोट टीम का नाम गुजरात लायन्स होगा, इस टीम की कप्तानी सुरेश रैना को सौंपी गई है जबकि इसके कोच कोच ब्रैड हॉग होंगे.
ज्ञात हो रैना आईपीएल की शुरूआत से लेकर चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ खेलते रहे हैं लेकिन लोढ़ा समिति ने इस फ्रेंचाइजी के अलावा राजस्थान रायल्स को भी दो साल के लिये निलंबित कर दिया था जिसके कारण बीसीसीआई ने इस टी20 टूर्नामेंट से दो नयी टीमें जोड़ी थीं.
राजकोट की टीम ने दिसंबर में खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में रैना को सर्वाधिक कीमत पर लिया था. उनके अलावा टीम ने भारतीय आलराउंडर रविंद्र जडेजा, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम, वेस्टइंडीज के आलराउंडर ड्वेन ब्रावो और आस्ट्रेलिया के आलराउंडर जेम्स फाकनर को भी अपनी टीम से जोड़ा था.
हॉग इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स, कोच्चि टस्कर्स केरला और राजस्थान रायल्स से खिलाड़ी के रूप में जुड़े रहे हैं.
राजकोट फ्रेंचाइजी ने इसके साथ ही नये लोगो भी जारी किया. यह सुनहरे, पीले और लाल रंग का गरजता शेर है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation