सोमालिया में एक वर्ष के भीतर चुनाव कराने व नए संविधान के निर्माण के लिए सोमालिया के नेताओं ने एक समझौते पर 6 सितंबर 2011 को हस्ताक्षर किया. इस समझौते के तहत सोमालिया में राष्ट्रपति, केंद्रीय सरकार और स्थानीय निकाय के चुनाव के लिए 20 अगस्त 2012 की समय सीमा तय की गई. जबकि देश के नए संविधान बनाने हेतु 1 जुलाई 2012 की समय सीमा तय की गई.
सोमालिया के नेताओं द्वारा किए गए समझौते पर हस्ताक्षर के तहत सुरक्षा और शासन में सुधार तथा सशस्त्र विद्रोही समूहों के साथ बातचीत को भी प्राथमिकता दी गई. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार सोमालिया के नेताओं द्वारा इस समझौते की योजना के परिणाम और उपलब्धियों के आधार पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय देश को आर्थिक सहायता मुहैया कराएगा. जबकि अफ्रीकी संघ के बलों को सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के बाहरी भागों में तैनात किया जाएगा.
ज्ञातव्य हो कि वर्ष 1991 में सोमालिया के तानाशाह मोहम्मद सियाद बर्रे के तख्ता पलट के बाद यहां कोई केंद्रीय सरकार नहीं बनी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation