स्नैपडील ने 4 सितंबर 2014 को को डेन नेटवर्क्स के साथ संयुक्त उद्यम पर हस्ताक्षर किए. इसमें दोनों की इक्विटी हिस्सेदारी 50-50 प्रतिशत होगी. यह सौदा टेलीविजन होम शॉपिंग दर्शकों के लिए अपनी पहुंच का विस्तार करने के उद्देश्य से किया गया.
डेन नेटवर्क्स इंडिया की सबसे बड़ी केबल टीवी वितरण कंपनी है. यह कंपनी 200 से अधिक शहरों में 13 लाख घरों में सेवा प्रदान करती है.
इस सौदे से स्नैपडील और डेन नेटवर्क्स दोनों को लाभ होगा. स्नैपडील जहां एक बार में लाखों परिवारों तक सीधा पहुँचेगा वहीं डेन नेटवर्क्स एक बड़े लाभ के साथ राजस्व प्राप्त करेगा.
यह सौदा एक इकाई का निर्माण करता है जो अमेरिका आधारित क्यूवीसी के समान विकसित हो सकता है. क्यूवीसी 8.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर की वार्षिक बिक्री के साथ दुनिया की सबसे बड़ी होम शॉपिंग कंपनी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation