यहां पर जो क्विज दिए गए हैं वह सभी राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल जगत में घटी घटनाओं से सम्बंधित है. प्रस्तुत सभी क्विज जुलाई 2013 में सभी प्रकार के खेलों में घटी महत्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित हैं.
इन्हें विभिन्न परीक्षाओं को ध्यान में रखकर jagranjosh.com के परीक्षा विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है.
ये क्विज विभिन्न प्रतियोगी एवं प्रवेश परीक्षाओं यथा- IAS/State PCS, SSC, Banking, UGC NET, CTET आदि के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम के उस भाग के लिए अति उपयोगी हैं. जिसका सम्बन्ध भारतीय एवं वैश्विक अर्थव्यवस्था से है.
इन प्रश्नों का निरंतर अभ्यास प्रतियोगी एवं प्रवेश परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह सुनिश्चित करेगा.
प्रतिदर्श प्रश्न (Sample Questions)
1. ________ के तेज गेंदबाज क्रिस मार्टिन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की 3 जुलाई 2013 को घोषणा की. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. ऑस्ट्रेलिया
b. न्यूजीलैंड
c. इंग्लैंड
d. दक्षिण अफ्रीका
Answer: (b) न्यूजीलैंड
2. निम्नलिखित में से किस भारतीय खिलाड़ी ने 20वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता?
a. अरपिंदर सिंह
b. रतिराम सैनी
c. एमआर पूवम्मा
d. विकास गौडा
Answer: (d) विकास गौडा
3. निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने विंबलडन ओपन टेनिस प्रतियोगिता-2013 के पुरूष एकल वर्ग का ख़िताब 7 जुलाई 2013 को जीता?
a. नोवाक जोकोविच
b. एंडी मरे
c. बॉब ब्रायन
d. डेनियल नेस्टर
Answer: (b) एंडी मरे
Comments
All Comments (0)
Join the conversation