यहां पर प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार क्विज दिए गए हैं, जो अप्रैल 2013 में भारत एवं विश्व के अंदर खेल क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित हैं. यह SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इससे सहयोग ले सकते हैं.
1. दक्षिण एशियाई ट्रायथलॉन चैंपियनशिप 2013 में महिला स्प्रिंट स्पर्धा में भारत की पूजा चौरिशी ने स्वर्ण पदक और पुरुष स्प्रिंट स्पर्धा में भारत के मधुरज्या बोरा ने रजत पदक अप्रैल 2013 के पहले सप्ताह में जीता. इस प्रतियोगिता का आयोजन निम्नलिखित में से किस देश में किया गया?
a. श्री लंका
b. भूटान
c. नेपाल
d. बांग्लादेश
Answer: (c) नेपाल
2. भारत की किस महिला पिस्टल निशानेबाज ने साउथ कोरिया के चांगवान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल परिसंघ विश्व कप प्रतियोगिता की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक 5 अप्रैल 2013 को जीता?
a. अंजलि भागवत
b. राही सरनोबत
c. दीपिका सोढी
d. वानी कपूर
Answer: (b) राही सरनोबत
3. वडोदरा में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरा और अंतिम टी-20 क्रिकेट मैच 5 अप्रैल 2013 को जीत लिया. इसी के साथ भारतीय महिला टीम ने ____________ के विरुद्ध टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला 3-0 से जीती. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. ऑस्ट्रेलिया
b. बांग्लादेश
c. पाकिस्तान
d. इंग्लैंड
Answer: (b) बांग्लादेश
4. निम्नलिखित में से किस भारतीय खिलाड़ी ने चांगवान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल परिसंघ विश्व कप प्रतियोगिता में पुरुषों की 10 मीटर एअर पिस्टल स्पर्धा का कांस्य पदक 6 अप्रैल 2013 को जीता?
a. गगन नारंग
b. प्रकाश नंजप्पा
c. जीतुराई
d. संजीव राजपूत
Answer: (b) प्रकाश नंजप्पा
5. मियामी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2013 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब ब्रिटेन के _______ ने जीता. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. ऐसाम उल हक कुरैशी
b. एंडी मरे
c. डेविड फेरर
d. जीन जुलिएन रोजर
Answer: (b) एंडी मरे
Comments
All Comments (0)
Join the conversation