यहां पर प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार क्विज दिए गए हैं, जो मई 2013 में भारत एवं विश्व के अंदर खेल क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित हैं. यह SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इससे सहयोग ले सकते हैं.
1. भारत की पीवी सिंधू ने सिंगापुर की पांचवीं वरीयता प्राप्त जुआन गु को 21-17, 17-21, 21-19 से हराकर मलयेशियाई ग्रां प्री-2013 के महिला एकल वर्ग का खिताब 4 मई 2013 को जीत लिया. इस संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है? उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूटों के आधार पर कीजिए:
1. पीवी सिंधू सायना मलयेशियाई ग्रां प्री का खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनीं.
2. पीवी सिंधू ने सिंगापुर की पांचवीं वरीयता प्राप्त जुआन गु को हराया.
3. पीवी सिंधू से पहले सायना नेहवाल ने वर्ष 2006 में मलयेशियाई ग्रां प्री का खिताब जीता था.
कूट:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (d) सभी 1, 2 और 3
2. 19वीं राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप (2013) का आयोजन कहां करने का निर्णय लिया गया? इसकी शुरूआत 5 मई 2013 को हुई.
a. नई दिल्ली
b. कोलम्बो
c. क्वालालंपुर
d. ढाका
Answer: (a) नई दिल्ली
3. ब्रैड ड्रेवेट का ऑस्ट्रेलिया स्थित सिडनी में 3 मई 2013 को निधन हो गया. उनका संबंध निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से था?
a. बैडमिन्टन
b. कुश्ती
c. टेनिस
d. शतरंज
Answer: (c) टेनिस
4. निम्नलिखित में से किसने तीसरी हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप (2013) का खिताब 1 मई 2013 को जीता?
a. मध्य प्रदेश हॉकी एकेडमी
b. हरियाणा
c. पंजाब
d. झारखंड
Answer: (b) हरियाणा
5. लुकास रोसोल ने बुखारेस्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट 2013 का खिताब 28 अप्रैल 2013 को जीता. लुकास रोसोल का यह पहला एटीपी खिताब है. लुकास रोसोल किस देश के खिलाड़ी है?
a. स्पेन
b. इटली
c. युक्रेन
d. चेक गणराज्य
Answer: (d) चेक गणराज्य
Comments
All Comments (0)
Join the conversation