यहां पर भारत एवं विश्व के अंदर खेल क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित क्विज दिए गए हैं. जिसे प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. यह SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठा सकते हैं.
1. निम्नलिखित में से कौन एफआईए जीटी-1 विश्व श्रृंखला से जुड़ने वाले पहले भारतीय ड्राइवर मार्च 2013 के तीसरे सप्ताह में बने?
a. अरमान इब्राहीम
b. करुण चंडोक
c. नारायण कार्तिकेयन
d. राजेश शर्मा
Answer: (a) अरमान इब्राहीम
2. गोल्फ खिलाड़ी नेहा त्रिपाठी ने पंचकुला में आयोजित हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर 2013 के छठे चरण का खिताब 21 मार्च 2013 को जीता. वह निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित हैं?
a. बिहार
b. उत्तर प्रदेश
c. पश्चिम बंगाल
d. मध्य प्रदेश
Answer: (c) पश्चिम बंगाल
3. भारत के गोल्फ खिलाड़ी गगनजीत भुल्लर ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रींस गोल्फ कोर्स में आयोजित अवंता मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट में निम्नलिखित में से कौन से स्थान पर रहे?
a. दूसरे
b. पहले
c. तीसरे
d. चौथे
Answer: (a) दूसरे
4. फॉर्मूला वन चालक किमी रेकीनन ने वर्ष 2013 सत्र की पहली फॉर्मूला वन रेस ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री का खिताब मार्च 2013 में जीता. वह निम्नलिखित में से किस फॉर्मूला वन टीम के चालक हैं?
a. लोटस
b. फरारी
c. रेड बुल
d. मर्सीडीज
Answer: (a) लोटस
5. निम्नलिखित में से किस देश की टीम ने मलयेशिया की टीम को 3-2 से पराजित कर सुल्तान अजलन शाह हाकी टूर्नामेंट का खिताब मार्च 2013 में जीता?
a. भारत
b. ऑस्ट्रेलिया
c. पाकिस्तान
d. न्यूजीलैंड
Answer: (b) ऑस्ट्रेलिया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation