स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने पेरिस मास्टर्स 2011 का एकल खिताब जीता. 13 नवंबर 2011 को फ्रांस के पेरिस में खेले गए फाइनल मैच में रोजर फेडरर ने फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा को सीधे सेटों में 6-1, 7-6 से हराया.
रोजर फेडरर टेनिस इतिहास के ऐसे दूसरे खिलाड़ी हैं जो फ्रेंच ओपन के साथ-साथ पेरिस मास्टर्स भी जीते हैं. रोजर फेडरर के अलावा आंद्रे अगासी भी फ्रेंच ओपन के साथ-साथ पेरिस मास्टर्स जीत चुके हैं.
पेरिस मास्टर्स एटीपी-1000 टूर्नामेंट है. रोजर फेडरर द्वारा पेरिस मास्टर्स 2011 की जीत उनकी 18वीं मास्टर्स टाइटल है. उनसे ज्यादा 19 मास्टर टाइटल राफेल नडाल जीते हैं. साथ ही रोजर फेडरर द्वारा पेरिस मास्टर्स 2011 की जीत उनके पूरे टेनिस करियर की 802वीं जीत है. ओपन एरा टेनिस इतिहास में रोजर फेडरर से पूर्व सिर्फ छः खिलाड़ी ही 800 से ज्यादा मैच जीते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation