हयान (Haiyan) – फिलीपींस से 08 अक्टूबर 2013 को टकराया तूफान
वर्ष 2013 का तीव्रतम तूफान हयान (Haiyan) 08 अक्टूबर 2013 को फिलीपींस से टकराया. इस तूफान के कारण 300 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलीं तथा लाखों लोगों को घरों में ही रहना पड़ा. श्रेणी-5 के शक्तिशाली तूफान (Super Typhoon) हयान के कारण 5-6 मीटर ऊंची लहरे उठीं.
सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर मनीला से 600 किमी दक्षिण-पूर्व में मध्य द्वीप समर से टकराने के पश्चात तूफान उत्तर-पश्चिम की और बढ़ा. फिलीपींस में हयान तूफान के कारण वहां के राष्ट्रपति बेनिग्नो अकीनो ने नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर रहने का आग्रह किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation