तुर्की ने 23 मार्च 2014 को तुर्की–सीरिया सीमा पर सीरिया के एक युद्ध-विमान (सैन्य विमान) को मार गिराया. इस सीरियाई जेट को तुर्की के एफ– 16 लड़ाकू जेट द्वारा मार गिराया गया और इसके मलबे तुर्की की सीमा से लगे सीरियाई शहर कसाब में गिरा.
तुर्की के प्रधानमंत्री रिसेप तईप एरडोगन ने दावा किया है कि सीरियाई विमान को तुर्की के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने की वजह से ही मार गिराया गया है. दूसरी तरफ सीरिया ने तुर्की पर जबरन आक्रमण का आरोप लगाया और कहा कि जिस वक्त सीरियाई विमान को मार गिराया गया उस वक्त वह सीरिया की सीमा में ही था.
पृष्ठभूमि
तुर्की और सीरिया करीब 800 किलोमीटर में फैले सीमा क्षेत्र को साझा करते हैं और दोनों देशों के संबंध अक्टूबर 2011 में हुए गृहयुद्ध के बाद से खराब चल रहे हैं. दोनों देशों के बीच सीमा पर समय– समय पर गोलीबारी होती रहती है. दोनों देशों के बीच संबंध इतने खराब हो गए थे कि उन्होंने सीमा पर मिसाइलें तक तैनात कर ली थी.
इससे पहले जून 2012 में सीरिया ने अपने हवाई क्षेत्र में घुसपैठ करने का आरोप लगा कर भूमध्यसागर के ऊपर से गुजर रहे तुर्की के एक लड़ाकू विमान को मार गिराया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation