हिन्दी सिनेमा की अभिनेत्री और भरत नाट्यम की जानी मानी हस्ती हेमा मालिनी को सुप्रसिद्ध भारत मुनि सम्मान हेतु चयनित किया गया. यह जानकारी दिसंबर 2012 के दूसरे सप्ताह में प्राप्त हुई.
यह सम्मान हेमा मालिनी को कला और अभिनय के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु दिया जाना है. उन्हें यह इस सम्मान से 18 दिसंबर 2012 को सम्मानित किया जाना है.
हेमा मालिनी से पूर्व इस पुरस्कार से पंडित बिरजू महाराज, पंडित जसराज, रतन थेयाम और थनकामनी कुट्टे को सम्मानित किया गया.
नाट्यशास्त्र के रचयिता भरत मुनि के नाम पर भारत मुनि सम्मान कलिंगायन तोर्ययात्रिकम नाम की संस्था द्वारा दिया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation