अयोध्या में राम मंदिर का भव्य उद्घाटन आज पीएम मोदी की गरिमामयी उपस्थिति के साथ संपन्न हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी "प्राण प्रतिष्ठा" समारोह के मुख्य अनुष्ठान को पूरा किया और रामलला की आरती की. कल से मंदिर को जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
"प्राण प्रतिष्ठा" समारोह दोपहर 12.20 बजे शुरू हुआ. जिसके बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम स्थल पर संतों और प्रमुख हस्तियों सहित 8,000 से अधिक लोगों की एक सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि “आज हमारे राम आये हैं. सदियों के लंबे इंतजार के बाद, हमारे राम आ गए हैं,'' साथ ही उन्होंने कहा कि ''हमारे रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे. हमारे रामलला एक भव्य मंदिर में रहेंगे”.
मंदिर के निर्माण के पहले फेज के बाद अभिषेक समारोह आयोजित किया गया था. गौरतलब है कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद केस पर साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मंदिर का निर्माण संभव हो पाया.
इस समारोह से पूरे देश में हर्ष का माहौल है, जो लोग अयोध्या नहीं पहुंच पाए उन्होंने भी इस ऐतिहासिक पल का आनंद लिए. इसके साथ ही राम मंदिर के उद्घाटन से दो दिन पूर्व मंदिर को समर्पित एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना, चलिये जाने क्या है रिकॉर्ड.
यह भी देखें:
Ram Mandir Pran Pratishtha Live Updates: 'श्रीराम' लहर में शीतलहर भी हुई राममय...भवन पधारे भगवान
मिट्टी के दीयों से बना वर्ल्ड रिकॉर्ड:
अयोध्या राम मंदिर में राम लला के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से पहले महाराष्ट्र में भगवान राम को समर्पित एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना. महाराष्ट्र के चंद्रपुर में "सियावर रामचंद्र की जय" लिखने के लिए 33,258 मिट्टी के दीपक जलाए गए जो अपने आप में एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड था.
यह कार्यक्रम शनिवार रात चंदा क्लब मैदान में राज्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार की उपस्थिति में संपन्न कराया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सार्वजनिक वाचनालय द्वारा किया गया था और इसमें कई हजार लोगों ने भाग लिया.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अधिकारी, मिलिंद वेर्लेकर और प्रसाद कुलकर्णी ने मुनगंटीवार को इस सफल आयोजन के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट सौंपा.
सुदर्शन पटनायक ने बनाया विश्व रिकॉर्ड:
पद्मश्री पुरस्कार विजेता रेत कलाकार (Sand artist) सुदर्शन पटनायक ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव से पहले भगवान राम की सबसे बड़ी रेत कलाकारी बनाकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. पटनायक ने सूरज घाट के पास राम कथा पार्क में रेत से राम मंदिर की 500 लघु प्रतिकृतियां बनाई हैं.
वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक ऑफ इंडिया ने भगवान राम मंदिर की 500 लघु प्रतिकृतियों की स्थापना के साथ रेत पर भगवान राम की दुनिया की सबसे बड़ी रेत की मूर्ति बनाने के लिए सुदर्शन पटनायक द्वारा हासिल की गई उपलब्धि के बारे में बताया.
On the occasion of #PranPratishta ceremony of Lord #ShriRam, renowned sand artist @sudarsansand created sand art of Lord Shri Ram and #RamMandir. With installation 500 miniature replicas of Shri Ram Temple, set a New World Record at #Ayodhya.pic.twitter.com/9rJi48G8qt pic.twitter.com/yJKIXYHczY
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 21, 2024
60 से अधिक देशों में राम नाम की गूंज:
22 जनवरी को दुनिया के विभिन्न हिस्सों में भी इस समारोह को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. वाशिंगटन डीसी से लेकर पेरिस और सिडनी तक राम मंदिर को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किये गए. ये कार्यक्रम या तो विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) या 60 देशों में हिंदू प्रवासी समूहों द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं.
22.23 लाख से अधिक दीयों के साथ बना था गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स:
इससे पहले नवंबर 2023 में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अयोध्या में 'दीपोत्सव' समारोह के दौरान गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से प्रमाण पत्र दिया गया था. उस समय अयोध्या में 'दीपोत्सव' के दौरान 22.23 लाख से अधिक दीयों की रोशनी के साथ एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था.
Ayodhya 'Deepotsav' sets new Guinness World record with over 22.23 lakh diyas lit up. pic.twitter.com/Zv4KSHmCvQ
— ANI (@ANI) November 11, 2023
Comments
All Comments (0)
Join the conversation