अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू हो गया है. मुख्य कार्यक्रम 22 जनवरी को संपन्न कराया जायेगा. 22 जनवरी को पीएम मोदी मुख्य यजमान के तौर पर कार्यक्रम को संपन्न करायेंगे.
अयोध्या के राम मंदिर का इतिहास काफी पुराना है. मंदिर-मस्जिद विवाद भी इसके इतिहास के पन्नों में दर्ज है. साथ ही इस विवाद पर साल 2019 में सुप्रीमकोर्ट का फैसला भी भला कौन भूल सकता है. इस आर्टिकल में हम अयोध्या राम मंदिर से जुड़े तथ्यों के साथ एक क्विज प्रस्तुत कर रहे है.
यह भी देखें: क्या है अयोध्या के 'राम मंदिर' की मुख्य विशेषताएं पढ़ें यहां?
अयोध्या के राम मंदिर से जुड़े क्विज के 15 प्रश्न नीचे दिए गए है-
1. अयोध्या के राम मंदिर का निर्माण किस शैली पर किया जा रहा है?
(a) द्रविड़ शैली
(b) नागर शैली
(c) डेक्कन शैली
(d) गोथिक शैली
उत्तर- (b) नागर शैली
2. राम मंदिर का निर्माण करने वाले ट्रस्ट/समिति का क्या नाम है?
(a) राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट
(b) श्री अयोध्या धर्मार्थ समिति
(c) विश्व हिंदू परिषद
(d) भारतीय पुरातत्व सोसायटी
उत्तर:- (a) राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट
3. अयोध्या राम मंदिर के लिए रामलला की मूर्तियों को किसने बनाया है?
(a) के.जी. सुब्रमण्यम अय्यर
(b) राम सुतार
(c) एम. एफ. हुसैन
(d) अरुण योगीराज
उत्तर:- (d) अरुण योगीराज
4. अयोध्या के राम मंदिर में कितने मंडपों का निर्माण किया गया है?
(a) 03 मंडप
(b) 04 मंडप
(c) 05 मंडप
(d) 10 मंडप
उत्तर:- (c) 05 मंडप
5. राम मंदिर का भूमि पूजन किस वर्ष किया गया?
(a) 2019
(b) 2018
(c) 2020
(d) 2021
उत्तर:- (c) 2020
6. अयोध्या शहर किस नदी के किनारे बसा है?
(a) यमुना
(b) गंगा
(c) सरयू
(d) कावेरी
उत्तर:- (c) सरयू
7. साल 1992 में विवादित बाबरी मस्जिद विध्वंस के समय देश के प्रधानमंत्री कौन थे?
(a) विश्वनाथ प्रताप सिंह
(b) एच डी देवगौड़ा
(c) पी. वी. नरसिम्हा राव
(d) मनमोहन सिंह
उत्तर:- पी. वी. नरसिम्हा राव
9. साल 1992 में विवादित बाबरी मस्जिद विध्वंस के समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन थे?
(a) कल्याण सिंह
(b) राजनाथ सिंह
(c) मुलायम सिंह यादव
(d) मायावती
उत्तर:-(a) कल्याण सिंह
10. साल 2019 में सुप्रीमकोर्ट ने अयोध्या मंदिर-मस्जिद फैसले में मस्जिद के लिए कितने एकड़ भूमि आवंटित करने का फैसला सुनाया था?
(a) 5
(b) 10
(c) 15
(d) 20
उत्तर:- (a) 5
10. अयोध्या राम मंदिर निर्माण के मुख्य वास्तुकार कौन है?
(a) राम सुतार
(b) चंद्रकांत सोमपुरा
(c) अरुण योगिराज
(d) जगन मोहन
उत्तर:- (b) चंद्रकांत सोमपुरा
11. राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा दिवस कार्यक्रम के मुख्य यजमान कौन होंगे?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) आचार्य सत्येंद्र दास
(c) स्वामी निश्चलानंद सरस्वती
(d) स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
उत्तर:-(a) नरेंद्र मोदी
12. साल 2019 में सुप्रीमकोर्ट के कितने जजों की बेंच ने अयोध्या मंदिर-मस्जिद विवाद पर फैसला सुनाया था?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
उत्तर:- (b) 5
13. अयोध्या राम मंदिर के मुख्य गुंबद की ऊंचाई कितनी है?
(a) 108 फीट
(b) 128 फीट
(c) 141 फीट
(d) 151 फीट
उत्तर:-(c) 141 फीट
14. अयोध्या के राम मंदिर का क्या महत्व है?
(a) भगवान कृष्ण का जन्मस्थान
(b) भगवान राम का जन्मस्थान
(c) भगवान शिव का जन्मस्थान
(d) भगवान विष्णु का जन्मस्थान
उत्तर:-(b) भगवान राम का जन्मस्थान
15. अयोध्या राम मंदिर की आधारशिला किसने रखी थी?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) एल.के. आडवाणी
(c) आचार्य सत्येंद्र दास
(d) राजनाथ सिंह
उत्तर:-(a) नरेंद्र मोदी
यह भी पढ़ें:
Ram Mandir Pran Pratishtha: डेट, टाइम और कार्यक्रम की पूरी डिटेल्स यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation