एडिशनल डीएम, कूच बिहार ने टीचिंग एवं क्लेरिकल स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 06 अप्रैल 2018 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 06 अप्रैल 2018
पदों का विवरण
- टीचिंग स्टाफ: 03 पद
- अपर डिवीजन क्लर्क: 01 पद
- लोवर डिवीजन क्लर्क: 01 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
- गेस्ट टीचर (इतिहास/ भूगोल): इतिहास / भूगोल में पी.जी. / ऑनर्स डिग्री.
- गेस्ट टीचर (फिजिकल एजूकेशन): पीजीबीटी / बीपीईडी.
- गेस्ट टीचर (अरबी): अरबी में कामिल/एमएम / अरबी के साथ ग्रेजुएशन.
आयु सीमा
- टीचर: अधिकतम 64 वर्ष
- क्लेरिकल: अधिकतम 64 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन 06 अप्रैल 2018 इस पते पर भेजें – एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (डी), कूच बिहार (न्यू क्लेक्ट्रेट बिल्डिंग, सागरदिघी स्क्वायर), कूच बिहार.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation