गुजरात एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GAIC) ने मैनेजर और कंपनी सेक्रेटरी के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार 18 जून 2018 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 18 जून 2018
रिक्ति विवरण:
मैनेजर (इंजिनियर /टेक्निशियन ): 02 पद
मैनेजर (फाइनेंस ): 02 पद
असिस्टेंट मैनेजर (एफ): 01 पद
कंपनी सेक्रेटरी: 01 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
मैनेजर (इंजिनियर /टेक्निशियन ): किसी प्रतिष्ठित संस्थान से प्रथम श्रेणी में एमबीए के साथ बीई तथा 5 साल का एक्सपीरियंस.
मैनेजर (फाइनेंस ): चार्टर्ड अकाउंटेंट तथा (सीए) के पद पर काम करने का कम से कम 5 साल का अनुभव.
असिस्टेंट मैनेजर (एफ): चार्टर्ड अकाउंटेंट तथा (सीए) के पद पर काम करने का कम से कम 5 साल का अनुभव.
कंपनी सेक्रेटरी: कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) तथा (सीएस) के पद पर काम करने का कम से कम 3 साल का अनुभव. साथ हीं कैंडिडेट (महिला /पुरुष ) को आईसीएसआई (द इंस्टिट्यूट ऑफ़ सीएस ऑफ़ इंडिया ) का मेम्बर होना चाहिए.
आयु सीमा:
मैनेजर (इंजिनियर /टेक्निशियन ): 35 साल
मैनेजर (फाइनेंस): 38 साल
असिस्टेंट मैनेजर (एफ और कंपनी सेक्रेटरी: 32 साल
आवेदन कैसे करें:
इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ एडिशनल जनरल मैनेजर (एम &पी &ए ), गुजरात एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड सेकंड फ्लोर , बी विंग, गुजरात स्टेट सप्लाइज कारपोरेशन बिल्डिंग, सेक्टर 10 / ए, सीएच रोड, गांधीनगर 382010 के पते पर 18 जून 2018 तक या उससे पहले भेज सकते हैं.
इस सरकारी नौकरी को पाने के लिए पढ़े करेंट अफेयर्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation