हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने कॉन्ट्रैक्ट आधार पर जूनियर ऑफिस असिस्टेंट और क्लर्क के 56 पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ 4 जनवरी 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
- सं. एचएचसी/एडमिन2(21)/82-VI
- सं. एचएचसी/एडमिन3(55)/2012
महत्त्वपूर्ण तिथियां:
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 4 जनवरी 2017
- आवेदन-पत्र की हार्डकॉपी प्रस्तुत करने की तिथि : ऑफिस असिस्टेंट पदों की भर्ती के लिए 10 जनवरी 2017 और क्लर्क पदों के लिए 11 जनवरी 2017
पदों का विवरण :
पद का नाम :
- जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (श्रेणी-III) : 12 पद
- क्लर्क (श्रेणी-III) : 19 पद
- कॉन्ट्रैक्ट आधार पर क्लर्क (श्रेणी-III) : 25 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
- जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (श्रेणी-III): कंप्यूटर साइंस या आईटी या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक/एमसीए/बीएससी (आईटी)/पीजीडीसीए या समकक्ष या 12वीं या समकक्ष योग्यता और बीसीए या मैट्रिकुलेशन और कंप्यूटर या आईटी या इलेक्ट्रॉनिक्स में पोलीटेक्नीक डिप्लोमा. या 12वीं या समकक्ष योग्यता और कंप्यूटर्स में डीसीए/आईटीआई डिप्लोमा या इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर्स/कंप्यूटर साइंस समकक्ष डिप्लोमा या नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से ‘ओ’ या ‘ए’ लेवल डिप्लोमा.
- लिपिक (श्रेणी-III) : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री के साथ कंप्यूटर्स की आधारभूत जानकारी. अभ्यर्थियों को कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट की गति की टाइपिंग परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी.
- संविदा के आधार पर लिपिक (श्रेणी-III) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री के साथ कंप्यूटर्स की आधारभूत जानकारी. अभ्यर्थियों को कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट की गति की टाइपिंग परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी.
आयु-सीमा : दोनों पदों के लिए 18-45 वर्ष (एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/महिला अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नियमानुसार आयु में छूट)
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन संगठन द्वारा आयोजित शॉर्ट लिस्टेड होने वाले टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें:
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ 4 जनवरी 2017तक हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की वेबसाइट http://hphighcourt.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन-पत्र की हार्डकॉपी कनिष्ठ कार्यालय सहायक के पदों के लिए 10 जनवरी 2017 और लिपिक के पदोंके लिए11 जनवरी 2017 तक महापंजीयक, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय, शिमला– 171001 को भेज सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation