जीडी कांस्टेबल या कांन्सटेबल (जनरल ड्यूटी) का पद केंद्र सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के अधीन विभिन्न अर्धसैनिक बलों एवं पुलिस बलों में होता है. इन अर्धसैनिक बलों एवं पुलिस बलों में बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स (BSF), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी फोर्स (CISF), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF), इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP), सीमा सशस्त्र बल (SSB), नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) और सेक्रेटेरिएट सिक्युरिटी फोर्स (SSF) शामिल होते हैं. जीडी कांस्टेबल के पदों पर नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा किया जाता है. हालांकि, असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के पद पर भी एसएससी द्वारा जीडी कांस्टेबल के साथ ही भर्ती की जाती है. इन बलों में कांन्सटेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर कर्मचारी चयन आयोग द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के अनुसार निर्धारित भर्ती प्रक्रिया के तहत की जाती है.
जीडी कांस्टेबल के लिए कितनी होनी चाहिए योग्यता?
जीडी कांस्टेबल बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण हों. उम्मीदवारों को भारतीय नागरिक होना चाहिए.
जीडी कांस्टेबल के लिए कितनी है आयु सीमा?
जीडी कांस्टेबल बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच हो. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा सरकार के नियमानुसार छूट दी जाती है.
जीडी कांस्टेबल के लिए चयन प्रक्रिया
जीडी कांस्टेबल के पद पर कर्मचारी चयन आयोग द्वारा उम्मीदवारों का चयन आमतौर पर कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन (सीबीटी), फिजिकल इफीशिएंसी टेस्ट (पीईटी), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाता है. लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित बहुविकल्पीय प्रकृति की होती है जिसमें जनरल इंटेलीजेंस एवं रिजनिंग, जनरल नॉलेज एवं जनरल अवेयरनेस, एलीमेंट्री मैथमेटिक्स, इंग्लिश/हिंदी लैंग्वेज से सम्बन्धित प्रश्न होते हैं. लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट के अनुसार उत्तीर्ण उम्मीदवारों को अगले चरणों के लिए आमंत्रित किया जाता है. मेडिकल एग्जामिनेशन सिर्फ क्वालिफाईंग प्रकृति का होता है.
कितनी मिलती है जीडी कांस्टेबल को सैलरी?
जीडी कांस्टेबल के पद पर सातवें वेतन आयोग के पे-मैट्रिक्स लेवल रु. 21700- 69100 के अनुरूप सैलरी दी जाती है. इसके साथ ही सरकार द्वारा लागू विभिन्न प्रकार के भत्ते दिये जाते हैं.
जीडी कांस्टेबल को कहां मिलेगी सरकारी नौकरी?
जीडी कांस्टेबल का पद केंद्र सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के अधीन विभिन्न अर्धसैनिक बलों एवं पुलिस बलों में होता है. इन विभागों या संगठनों के लिए भर्ती कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की जाती है. इन सभी रिक्तियों के बारे में अधिसूचना समय-समय पर कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली जाती हैं. इन सभी रिक्तियों के बारे में भारत सरकार के प्रकाशन विभाग से प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार, दैनिक समाचार पत्रों एवं सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाले पोर्टल्स या मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से अपडेट रहा जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation