केंद्रीय विद्यालय, कपूरथला कैंट 2019-20 सत्र के लिए पार्ट टाइम कॉन्ट्रैक्चुअल बेसिस पर पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी स्पोर्ट्स कोच, म्यूजिक टीचर, पंजाबी टीचर, आर्ट और क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर , योग शिक्षक, काउंसलर, नर्स, डॉक्टर और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन करने जा रहा है. योग्य उम्मीदवार 21 और 22 फरवरी 2019 को होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि और समय:
पीजीटी और टीजीटी की तिथि - 21 फरवरी 2019
पीजीटी (कंप्यूटर साइंस), पीआरटी और अन्य - 22 फरवरी 2019
समय - सुबह 09.00 बजे से
रिक्ति विवरण:
पीआरटीएस
पीजीटी - इंग्लिश , हिंदी, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, जियोग्राफी, हिस्ट्री, पोलिटिकल साइंस.
टीजीटी - इंग्लिश , हिंदी, मैथमेटिक्स, सोशल साइंस, साइंस,संस्कृत.
पीजीटी (कंप्यूटर साइंस)
टीजीटी (वर्क एक्सपीरियंस)
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर (प्राईमरी और सेकेंडरी क्लासेज )
स्पोर्ट्स कोच
म्यूजिक टीचर
पंजाबी टीचर
आर्ट और क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर
योगा टीचर
काउंसेलर
नर्स
डॉक्टर
डीईओ
पात्रता मानदंड:
काउंसलर -किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ साइकोलॉजी में एमए के साथ खास तौर पर एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन में वर्क एक्सपीरियंस.
डॉक्टर - न्यूनतम एमबीबीएस तथा एमसीआई के साथ रजिस्टर्ड.
नर्स - डिप्लोमा धारक हीं वांछनीय: संबंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव आवश्यक.
योग शिक्षक - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या समकक्ष के साथ किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से योग में एक वर्ष का प्रशिक्षण.
आर्ट और क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर - मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में डिग्री / डिप्लोमा / सर्टिफिकेट तथा कंसर्न फील्ड में प्रोफेशनल कॉम्पीटेंसी.
आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र (जो www.kvkapurthala.com पर उपलब्ध है) को स्व सत्यापित सर्टिफिकेट /टेस्टीमोनियल की प्रतियों के एक सेट के साथ साक्षात्कार की तिथि को सुबह 8.30 से 9.30 बजे के बीच विद्यालय में इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation