ओएनजीसी द्वारा फील्ड मेडिकल ऑफिसर/इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए 13 फरवरी 2017 को आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
•वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि : 13 फरवरी2017 (सोमवार)
पदों का विवरण :
पदों का नाम और संख्या :
•फील्ड मेडिकल ऑफिसर/इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर: 6 पद (अनारक्षित–02, ओबीसी–02, एससी–02)
•गाइनकालजिस्ट (अंशकालिक/पूर्णकालिक) :1पद(अनारक्षित–01)
•ऑर्थोपेडिक सर्जन :1 पद(अनारक्षित–01)
•पीडीअट्रिशन :1 पद(अनारक्षित–01)
•ऑप्थैल्मोलॉजिस्ट :1 पद(अनारक्षित–01)
•रेडियोलॉजिस्ट :1 पद(अनारक्षित–01)
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
•फील्ड मेडिकल ऑफिसर/इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर : एमबीबीएस.
•गाइनकॉलजिस्ट (अंशकालिक/पूर्णकालिक) : एमडी/एमएस (गाइनकॉलॉजी).
•ऑर्थोपेडिक सर्जन :एमडी/एमएस(ऑर्थोपेडिक्स).
•पीडीअट्रिशन : एमडी (पीडीअट्रिक्स).
•ऑप्थैल्मोलॉजिस्ट : एमडी/एमएस(ऑप्थैल्मोलॉजी).
•रेडियोलॉजिस्ट : एमडी (रेडियोलॉजी).
आवेदन कैसे करें :
इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com से निर्धारित आवेदन-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation