ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन (ओएवीएस) ने टीजीटी, पीजीटी, पीईटी सहित कुल 1544 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 10 अप्रैल 2018 तक रजिस्ट्रेशन कर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 10 अप्रैल 2018
पदों का विवरण:
• प्रिंसिपल -162 पद
• टीजीटी अंग्रेजी -56 पद
• टीजीटी सोशल स्टडीज -140 पद
• टीजीटी ओडिया -72 पद
• टीजीटी मैथ -37 पद
• टीजीटी साइंस -42 पद
• टीजीटी हिंदी -105 पद
• टीजीटी संस्कृत -59 पद
• पीईटी -96 पद
• आर्ट टीचर -81 पद
• म्यूजिक टीचर -115 पद
• कम्प्यूटर टीचर -79 पद
• पीजीटी अंग्रेजी -100 पद
• पीजीटी भौतिकी -100 पद
• पीजीटी केमिस्ट्री -100 पद
• पीजीटी बायोलोजी -100 पद
• पीजीटी मैथ -100 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
प्रिंसिपल: एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कुल 45% अंकों के साथ मास्टर डिग्री और बीएड होना चाहिए और हाई स्कूल स्तर पर ओडीया का अध्ययन या हाईस्कूल तक एक विषय के रूप में ओडिया का अध्ययन और 10 साल के टीजीटी का अनुबह्व या समकक्ष योग्यता इसके साथ ही पदों से सम्बंधित अन्य शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन सीबीटी और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन 10 अप्रैल 2018 तक कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation