REET 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2025 की घोषणा कर दी है. रीट 2025 का आयोजन जनवरी के दूसरे हफ्ते में किया जा सकता है। हालांकि सरकार की तरफ से अभी तक परीक्षा की तारीखों की घोषणा नही की गई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये परीक्षा 19 या 20 जनवरी को आयोजित हो सकती है. परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर के अंत या नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है। इसके साथ ही शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान में डेढ़ लाख शिक्षकों की भर्ती की भी घोषणा की है.
इस बार रीट में भी राज्य की अन्य परीक्षाओं की तरह 5 विकल्पों को रखा जाएगा । अभ्यर्थी अगर किसी सवाल का जवाब नहीं देना चाहता तो उसको पांचवें विकल्प (अनुत्तरित प्रश्न) को भरना होगा। इस बार रीट परीक्षा में अन्य कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा और रीट परीक्षा की पात्रता आजीवन रहेगी.
2 वर्ष बाद होगा परीक्षा का आयोजन
इससे पहले रीट का आयोजन जुलाई 2022 में किया गया था। इस बार भी रीट का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ही करवाएगाI वर्ष 2022 में रीट के लिए 15,66,992 ने आवेदन किया था। इनमें से 14,75,918 ने परीक्षा दी थी। लेवल-1 के 3,20,014 व लेवल-2 में 11,55,904 शामिल थे। इनमें से लेवल-1 में 203,609 और लेवल 2 में 6,03,228 अभ्यर्थियों को रीट की पात्रता मिली। कुल 8,06,837 को पात्रता मिली। इस बार रीट में 10 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।
पात्रता में नहीं होगा कोई बदलाव
इस बार रीट की पात्रता में कोई बदलाव नहीं किया जायेगाI रीट की पात्रता के लिए परीक्षा में 60 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। आरक्षित कैटेगरी को इसमें 5 प्रतिशत की छूट है।
आवेदन शुल्क में नहीं होगा परिवर्तन
इसके साथ ही रीट परीक्षा के आवेदन शुल्क में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगाI जो उम्मीदवार दोनों लेवल के लिए आवेदन करेंगे उन्हें 750 रुपए का शुल्क देना होगा | जबकि केवल लेवल-1 के लिए 550 रुपए, और लेवल-2 के लिए 550 रुपए का शुल्क देना होगा।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation