Live

[Link एक्टिव ] Pashu Parichar Result 2025 Live Updates: RSSB राजस्थान पशु परिचर भर्ती का परिणाम जारी, इस Link से करें सबसे पहले Download PDF

RSMSSB Rajasthan Pashu Parichar Result 2025: राजस्थान पशु परिचर परीक्षा के नतीजे आज जारी हो गए हैं. उम्मीदवार RSSB की वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in के साथ ही इस पेज पर दिए गए लिंक से भी अपने नतीजे सबसे पहले चेक कर सकते हैं. नतीजे पीडीएफ प्रारूप में जारी होंगे जिसका लिंक हम यहाँ शेयर करेंगे.     

Sonal Mishra
Apr 4, 2025, 16:58 IST
[LIVE] RSMSSB Rajasthan Pashu Parichar Result 2025: आज आएगा पशु परिचर भर्ती का परिणाम, इस Link से कर सकेंगे सबसे पहले Download PDF
[LIVE] RSMSSB Rajasthan Pashu Parichar Result 2025: आज आएगा पशु परिचर भर्ती का परिणाम, इस Link से कर सकेंगे सबसे पहले Download PDF

HIGHLIGHTS

  • rssb.rajasthan.gov.in से डायरेक्ट डाउनलोड करें पशु परिचर परीक्षा का रिजल्ट, ये रहा PDF लिंक
  • RSMSSB Rajasthan पशु परिचर के नतीजे आज होंगे जारी, इस लिंक से देखें सबसे पीडीएफ
  • पशु परिचर परीक्षा के नतीजों का 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों को है बेसब्री से इन्तजार

RSMSSB Rajasthan Pashu Parichar Result 2025: राजस्थान पशु परिचर परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. ये रिजल्ट RSMSSB की ऑफिसियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी होगा. रिजल्ट जारी होने की घोषणा आयोग के अध्यक्ष द्वारा आधिकारिक रूप से की गई है. अध्यक्ष द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग 3 अप्रैल को राजस्थान पशु परिचर परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. इस परीक्षा में करीब 10 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे जिन्हें अब अपने नतीजों का बेसब्री से इन्तजार है. 

राजस्थान पशु परिचर परिणाम 2024 पीडीएफ लिंक 

राजस्थान संगणक परीक्षा परिणाम पीडीएफ लिंक 

RSMSSB Rajasthan Pashu Parichar Result 2025 कैसे डाउनलोड करें ?  

  • उम्मीदवार पशु परिचर का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://rssb.rajasthan.gov.in/ पर जायें.

  • रिजल्ट पेज पर क्लिक करें

  • राजस्थान पशु परिचर परिणाम पीडीएफ 2024 पर क्लिक करें 

  • अब पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक करें   

यहां देखें: Rajasthan Pashu Parichar Cut Off 2025

LIVE UPDATES
Click here to refreshRefresh
  • Apr 4, 2025, 09:29 IST

    rsmssb pashu parichar result 2025: जारी हुई प्रेस विज्ञप्ति

    बोर्ड द्वारा, पशुपालन विभाग राजस्थान के लिये राजस्थान पशुपालन अधीनस्थ सेवा नियम 1977. यथा संशोधित तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्तें) नियम, 2014 के अन्तर्गत पशु परिचर (Animal Attendant) सीधी भर्ती-2023 हेतु गैर-अनुसूचित क्षेत्र के 5713 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 720 कुल 6433 पदो के लिए विज्ञापन संख्या 07/2023 दिनांक 06.10.2023, संशोधित विज्ञप्ति 12.01.2024 एवं संशोधित विज्ञप्ति दिनांक 03.03.2025 जारी की गई थी। जिसके लिए परीक्षा दिनांक 01.12.2024, 02.12.2024 व 03.12.2024 को कुल छः पारियों में आयोजित की गई थी।
    इसी क्रम में अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन फार्म में दर्ज सूचनाओं एवं मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की श्रेणीवार वरीयता सूची तैयार की गई है, जिसमें से यथेष्ठ संख्या में दस्तावेज सत्यापन संबंधित विभाग द्वारा किया जाएगा।

  • Apr 3, 2025, 21:13 IST

    rsmssb pashu parichar result 2025: टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण हो रही देरी अध्यक्ष ने दी जानकारी

  • Apr 3, 2025, 18:12 IST

    rsmssb.rajasthan.gov.in 2025: website डाउन थोड़ी देर में लिंक होगा एक्टिव

    RSSB की वेबसाइट डाउन हो गई है कुछ ही देर में रिजल्ट पीडीएफ का लिंक एक्टिव किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार परिणाममेरिट रूप में जारी होगा.  

  • Apr 3, 2025, 17:30 IST

    pashu parichar result rajasthan 2025: सफल उम्मीदवारों को अध्यक्ष ने दी अग्रिम शुभकामनाएं

  • Apr 3, 2025, 17:23 IST

    pashu parichar result rajasthan 2025: 6 बजे तक जारी होगी पीडीएफ

    राजस्थान पशु परिचर परिणाम के संबंध में मीटिंग शुरू हो गई है. ये परिणाम शाम 6 बजे तक जारी किया जायेगा.   

  • Apr 3, 2025, 17:14 IST

    pashu parichar result rajasthan 2025: थोड़ी देर में जारी होगा रिजल्ट, मीटिंग हुई शुरू

    राजस्थान पशु परिचर परीक्षा परिणाम के लिए मीटिंग शुरू हो गई है. उम्मीदवार थोड़ी देर में अपने परिणाम ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीदवार ऊपर दिए गए लिंक से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.     

  • Apr 3, 2025, 16:56 IST

    rajasthan pashu parichar result 2025 rajasthan: संगणक का रिजल्ट भी आज ही होगा जारी

    राजस्थान पशु परिचर रिजल्ट के साथ ही आयोग आज ही संगणक परीक्षा का रिजल्ट भी जारी करेगा. दोनों ही रिजल्ट इस पेज पर दिए गए लिंक से देखें जा सकेंगे   

  • Apr 3, 2025, 16:55 IST

    rajasthan pashu parichar result 2025 : हो गई घोषणा कुछ देर में आएगा रिजल्ट

  • Apr 3, 2025, 16:52 IST

    rssb.rajasthan.gov.in result : दिसम्बर में आयोजित हुई थी परीक्षा उत्तर कुंजी हो चुकी है जारी

    राजस्थान पशु परिचर की परीक्षा 1 से 3 दिसम्बर 2024 तक आयोजित हुई थी जिसकी उत्तर कुंजी भी जल्द जारी कर दी गई थी. 

  • Apr 3, 2025, 16:48 IST

    rsmssb pashu parichar result 2025: ये रही ऑफिसियल वेबसाइट

    • rssb.rajasthan.gov.in
  • Apr 3, 2025, 16:15 IST

    pashu parichar result: 7 लाख उम्मीदवारों ने छोड़ दी थी परीक्षा

    राजस्थान पशु परिचर परीक्षा 2025 रिजल्ट कुछ ही देर में जारी होने वाला है। इस परीक्षा में 10 लाख 52 हजार 566 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जबकि 7 लाख 11 हजार 331 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. 

  • Apr 3, 2025, 16:00 IST

    pashu parichar result: कुछ देर में जारी होगा रिजल्ट, तैयार रखें अपना एडमिट कार्ड

    राजस्थान पशु परिचर का रिजल्ट आज शाम जारी होने वाला है जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था उन्हें रिजल्ट चेक करने के लिए अपना एडमिट कार्ड तैयार रखना होगा. 

  • Apr 3, 2025, 15:39 IST

    pashu parichar result: रिजल्ट पीडीएफ में दी गई डिटेल्स

    • परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था का नाम
    • परीक्षा का नाम
    • पद का नाम
    • उम्मीदवार का नाम
    • रोल नंबर
    • श्रेणी
    • कट ऑफ मार्क्स
  • Apr 3, 2025, 15:12 IST

    pashu parichar result 2025: rsmssb.rajasthan.gov.in पर राजस्थान पशु परिचर कट ऑफ पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें?

    राजस्थान पशु परिचर 2025 कट-ऑफ अंक देखने के लिए उम्मीदवार इन सरल चरणों का पालन कर सकते हैं:

    • RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं
    • होमपेज पर उपलब्ध “पशु परिचर परिणाम और कट ऑफ 2025” लिंक पर क्लिक करें।
    • कट-ऑफ पीडीएफ खुलेगी, जिसमें पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए श्रेणी-वार अंक प्रदर्शित होंगे।
    • अपनी संबंधित श्रेणी के लिए कट-ऑफ डाउनलोड करें और देखें।
  • Apr 3, 2025, 14:06 IST

    pashu parichar result 2025: परिणाम पीडीएफ में क्या दिया गया होगा ?

    • अभ्यर्थी का नाम और रोल नंबर
    • प्राप्त अंक और योग्यता स्थिति
    • कट-ऑफ अंक
    • मेरिट सूची
    • दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट की जानकारी
    • नियुक्ति पत्र जारी करने की तिथि
  • Apr 3, 2025, 14:03 IST

    pashu parichar result 2025: किस वेबसाइट पर जारी होंगे रिजल्ट ?

    राजस्थान पशु परिचर रिजल्ट 2024 नीचे दिए गई वेबसाइट पर जारी किया जाएगा  

    • rssb.rajasthan.gov.in
    • rsmssb.rajasthan.gov.in
  • Apr 3, 2025, 13:54 IST

    pashu parichar result: न्यूनतम अर्हता अंक

    श्रेणी (Category)
    योग्यता अंक (Qualifying Marks)
    सामान्य (General)
    40%
    ओबीसी (OBC)
    40%
    एससी (SC)
    35%
    एसटी (ST)
    35%
    आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS)
    40%
    पीडब्ल्यूडी (PWD)
    35%
  • Apr 3, 2025, 13:46 IST

    pashu parichar result 2025 pashu parichar result pdf download: डाउनलोड लिंक

    राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आज आधिकारिक rsmssb.rajasthan.gov.in/ वेबसाइट पर एनिमल अटेंडेंट परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। यह परिणाम इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है, और उनके परिणाम के आधार पर यह तय किया जाएगा कि वे अगले चरण में जाएंगे या नहीं

  • Apr 3, 2025, 13:43 IST

    pashu paricharak admit card 2024: कैसे देखें अपना परिणाम ?

    • www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं ।
    • होमपेज पर, RSMSSB एनिमल अटेंडेंट रिजल्ट 2024 लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें।
    • आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा।
    • परिणाम देखने के लिए अपना पंजीकरण विवरण दर्ज करें।
    • आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
    • अपना स्टेटस जांचें और भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड/प्रिंट करें।
  • Apr 3, 2025, 13:06 IST

    pashu parichar result 2025: कब आएगा राजस्थान पशु परिचर का रिजल्ट

    राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) के अध्यक्ष ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर RSMSSB एनिमल अटेंडेंट रिजल्ट के बारे में पोस्ट किया कि यह परिणाम आज, 03 अप्रैल 2025 को RSSB वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। सभी उम्मीदवार जिन्होंने एनिमल अटेंडेंट परीक्षा दी है, वे आधिकारिक रूप से उपलब्ध होने के बाद आधिकारिक @rsmssb.rajasthan.gov.in वेबसाइट से अपना परिणाम देख सकते हैं। 

  • Apr 3, 2025, 13:03 IST

    pashu parichar result 2025: क्या हो सकती है पशु परिचर की संभावित कट ऑफ

    कैटेगरी
    राजस्थान पशु परिचर संभावित कटऑफ
    Gen
    76-81
    OBC
    66-74
    SC
    59-63
    ST
    53-55
    EWS
    66-76
  • Apr 3, 2025, 12:31 IST

    17 लाख ने किया था आवेदन 10 लाख हुए परीक्षा में शामिल

    राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा में कुल पंजीकृत 17 लाख 63 हजार 897 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जबकि परीक्षा में केवल 10 लाख 52 हजार 566 अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे। अर्थात परीक्षा देने करीब 59.67 प्रतिशत अभ्यर्थी ही आए थे।

  • Apr 3, 2025, 12:29 IST

    pashu parichar result 2025: 6 हजार पदों पर होनी है भर्ती

    राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर से 3 दिसंबर 2024 तक किया गया था। परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 24 जनवरी को पशु परिचर भर्ती परीक्षा की प्रारंभिक आंसर-की जारी की गई थी। इस भर्ती परीक्षा के जरिए पशु परिचर के 6433 पदों को भरा जाना है। परीक्षा के बाद इस भर्ती में 499 पदों की बढ़ोतरी की गई है। पहले इस भर्ती में 5934 पद थे।

  • Apr 3, 2025, 12:24 IST

    pashu parichar result kitne baje aayega?

    राजस्थान पशु परिचर रिजल्ट 3 अप्रैल 2025 को शाम तक जारी किया जाएगा. रिजल्ट RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट https://rssb.rajasthan.gov.in/ पर जारी होगा उम्मीदवार इस पेज पर दिए गए लिंक से सबसे जल्दी और आसानी से पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.  

  • Apr 3, 2025, 12:12 IST

    RSMSSB Rajasthan Pashu Parichar Result 2025: आज आएगा पशु परिचर का रिजल्ट, हो गई है आधिकारिक घोषणा

Sonal Mishra
Sonal Mishra

Senior Content Writer

Sonal Mishra is an education industry professional with 6+ years of experience. She has previously worked with Dhyeya IAS and BYJU'S as a state PCS and UPSC content creator. She participated UPPCS mains exam in 2018.and is a postgraduate in geography from CSJMU Kanpur. She can be reached at sonal.mishra@jagrannewmedia.com

... Read More

Trending

Latest Education News