REET Last Date 2024 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 के तहत आज 15 जनवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदनक का लिंक बुधवार को रात 12 बजे तक खुला रहेगा। इसके पश्चात लिंक बंद कर दिया जाएगा। बोर्ड को मंगलवार शाम तक 12 लाख 29 हजार आवेदन मिले हैं। बोर्ड ने अभ्यर्थियाें से अपील की है कि वे पूरी तरह जांच परख कर समय रहते आवेदन करें।
सचिव श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि आज बुधवार 15 जनवरी को रात 12 बजे तक ऑनलाईन आवेदन किए जा सकेंगे। बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि पूरी तरह सोच समझकर एवं जांच कर समय रहते ऑनलाइन आवेदन करे। एक बार ऑनलाइन आवेदन लॉक करने के बाद उसमें अभ्यर्थियों के स्तर पर संशोधन किया जाना संभव नहीं है। अभ्यर्थी यह तय कर लें कि उन्होंने जो भी जानकारियां फीड की है वे पूरी तरह सही, सुस्पष्ट एवं रिकॉर्ड के अनुरूप है। अभ्यर्थी के फीड करते ही सारा डाटा बोर्ड के सर्वर पर सेव हो जाएगा। उसमें अभ्यर्थी के स्तर पर बदलाव नहीं किया जा सकेगा। बोर्ड को मंगलवार शाम तक 12.29 लाख आवेदन मिले हैं। इनमें लेवल एक 304180, लेवल दो के 826627 एवं दोनो लेवल के 98031 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
सचिव श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक कर परीक्षा शुल्क जमा करवा कर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क जमा कराने के बाद ही आवेदन की आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। रीट परीक्षा से संबंधित सभी जानकारियां माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। लेवल एक व दो के लिए 550 रूपए परीक्षा शुल्क रखा गया है। कोई अभ्यर्थी दोनों लेवल के लिए आवेदन करता है तो उसे 750 रूपए शुल्क देना होगा।
बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि पूरी तरह सोच समझकर एवं जांच कर समय रहते ऑनलाइन आवेदन करे। एक बार ऑनलाइन आवेदन लॉक करने के बाद उसमें अभ्यर्थियों के स्तर पर संशोधन किया जाना संभव नहीं है। अभ्यर्थी यह तय कर लें कि उन्होंने जो भी जानकारियां फीड की है वे पूरी तरह सही, सुस्पष्ट एवं रिकॉर्ड के अनुरूप है। अभ्यर्थी के फीड करते ही सारा डाटा बोर्ड के सर्वर पर सेव हो जाएगा। उसमें अभ्यर्थी के स्तर पर बदलाव नहीं किया जा सकेगा।
बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षा 27 फरवरी को दो पारियों में आयोजित की जाएगी। प्राथमिक स्तर (लेवल 1) और उच्च प्राथमिक स्तर (लेवल 2) की परीक्षाएं अलग-अलग समय पर होंगी। बोर्ड यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगा कि दोनों परीक्षाओं के संचालन में कोई परेशानी न हो। प्रथम पारी की परीक्षा प्रातः 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी एवं द्वितीय पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से सायं 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रत्येक जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने यह भी सुनिश्चित किया है कि परीक्षा को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए सख्त सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और निगरानी के लिए विशेष टीमें तैनात की जाएगी।
REET Exam Date 2025
रीट परीक्षा 2024 की आवेदन की अंतिम तिथि आज 15 जनवरी है. रीट परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी को किया जाना है. पेपर 1 और पेपर 2 दोनों परीक्षाओं का आयोजन एक ही दिन दो शिफ्टों में किया जाना है. परीक्षा एडमिट कार्ड 19 फरवरी को शाम 4 बजे जारी किया जाएगा .
REET 2025 Exam: महत्वपूर्ण तिथियाँ
उम्मीदवार REET 2025 Exam से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण तिथियाँ नीचे चेक कर सकते हैं-
इवेंट्स | तिथियाँ |
अधिसूचना जारी होने की तारीख | 11 दिसम्बर 2024 |
आवेदन शुरू होने की तारीख | 16 दिसम्बर 2024 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 15 जनवरी 2024 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | 19 फरवरी 2024 |
परीक्षा की तारीख | 27 फरवरी 2024 |
ऑन-लाईन आवेदन प्रक्रिया
- राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET)-2024 के लिए परीक्षा आवेदन पत्र वेबसाईट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी लिंक REET-2024 पर निर्धारित तिथियों तक ऑन-लाईन भरे जाएंगे।
- आवेदन हेतु अनुदेश व प्रपत्र उक्त वेबसाईट पर उपलब्ध होंगे।
- ऑन लाईन के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से किया गया आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। अभ्यर्थी को सर्वप्रथम नाम, पिता का नाम, माता का नाम, परीक्षा का स्तर (Level) एवं मोबाईल नम्बर अंकित कर सम्बन्धित ई-मित्र / बैंक/ऑन-लाईन भुगतान का चुनाव कर परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा।
- ई-मित्र/ बैंक से शुल्क का सत्यापन (Verification) होने के पश्चात ही अभ्यर्थी अपना परीक्षा आवेदन पत्र भर सकेगा।
- शुल्क का सत्यापन वेबसाईट पर चालान नम्बर अंकित कर जाना जा सकेगा।
परीक्षा शुल्क :
REET आवेदन शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आवेदक अपनी पात्रता के अनुरूप निम्नानुसार परीक्षा शुल्क निर्धारित बैकों के माध्यम से चालान / डेबिट कार्ड/नेट बैंकिग / ई-मित्र से जमा करा सकेंगे।
लेवल प्रथम रूपये | 550/- |
लेवल द्वितीय रूपये | 550/- |
दोनों लेवल के आवेदक हेतु रूपये | 750/- |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation