जीवन के अन्य दूसरे चरणों की तरह आपका कॉलेज लाइफ भी समय बीतते कुछ इस तरह गुजर जायेगा कि आपको पता ही नहीं चलेगा. आगे चलकर आप सिर्फ उन पलों को याद करने के लिए मजबूर होंगे. अपने कॉलेज लाइफ की जर्नी को आसान बनाने के लिए आपको निम्नांकित बातों पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए.
1. नए लोगों से मिलें
यदि आपने किसी प्रसिद्ध नामी गिरामी विश्वविद्यालय या कॉलेज में प्रवेश लिया है तो प्रारम्भिक अवस्था में थोड़ा भय लगना स्वाभाविक है, खासकर उस परिस्थिति में जब आप किसी छोटे शहर या कस्बे से सम्बन्ध रखते हैं. लेकिन आपको अपने स्तर पर बेहतर प्रयास करना चाहिए तथा कुछ नए लोगों से जान पहचान बनाने की कोशिश करनी चाहिए. फ्रेशर्स पार्टी में अवश्य भाग लें क्योंकि यहाँ आपकी मूलाकात सीनियर तथा बैच मेट दोनों सेहोती है. कॉलेज के क्लब, स्पोर्ट्स तथा एकेडमिक ग्रुप का हिस्सा बनकर अन्य नए लोगों से मित्रता करें.
2. अपने मनपसंद क्षेत्र का चुनाव करें
यदि आप अपने जीवन में किये जाने वाले प्रत्येक कार्य को एक अवसर के रूप में लेंगे तो आपको कॉलेज या फिर स्टडी एक बोझ की तरह नहीं लगेगा. आप नित्य प्रति नई नई चिजें सीखते चले जायेंगे. यदि आप शुरू से अभिनय करना चाहते थे तो आप किसी थियेटर सोसाइटी का सदस्य बनकर अपनी इस इच्छा की पूर्ति कर सकते हैं. आप हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आप हर विषय में परफेक्ट नहीं हो सकते हैं और ये सही है इसमें कोई बुराई नहीं है. हाँ बहुत प्रयास करने के बाद आप हरफनमौला (जैक इन ऑल ट्रेड्स) बन सकते हैं.कॉलेज लाइफ में सफलता के साथ साथ असफलता की भी सामान गुंजाइश होती है क्योंकि यहाँ आपकी तरह कई अन्य स्टूडेंट्स भी हैं जो स्ट्रगल कर रहे हैं.
3. अपने निर्धारित बजट में ही खर्च करें
कॉलेज लाइफ में मनी मैनेजमेंट एक बहुत बड़ा चैलेंज होता है. निर्धारित बजट का मतलब यह नहीं होता कि आपके पास पैसों की कमी है.इसका मतलब होता है अपने जरूरतों को समझकर उसके अनुरूप कर खर्च करना.इसके लिए कुछ सामान्य सी टेक्निक अपनानी चाहिए.जैसे सस्ते बाजारों से रासन तथा कपड़े की खरीददारी करना. खुद खाना बनाना सीखना चाहिए. इससे कम पैसों में स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन का आनंद उठाया जा सकता है. इसके अतिरक्त कॉलेज के स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर अपनी फ़ीस में कटौती करा सकते हैं. जरुरत पड़ने पर पार्ट टाइम जॉब करने में भी कोई बुराई नहीं है.
4- असफलता से शर्मिंदा न हों
सफलता और असफलता जीवन के दो धुरी हैं. इनका क्रम अक्सर चलता रहता है. अतः कभी भी असफलता से नहीं घबराएं. चीजें हमेशा वैसी नहीं होती जैसा कि आप सोचते हैं. कभी कभी बहुत प्रयत्न के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगती. इससे घबराना नहीं चाहिए बल्कि अपनी कमजोरियों को पहचान कर उसे दूर करने की सार्थक कोशिश करनी चाहिए. अगर जरुरत पड़े तो अपने सीनियर या प्रोफ़ेसर की राय लेकर अपनी असफलताओं को सफलता में बदलने की कोशिश करें. ऐसा करने पर आपको एक न एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी. कहते हैं 1 दिन में सफलता नहीं मिलती लेकिन ठान लेने पर 1 दिन सफलता अवश्य मिलती है.
निष्कर्ष
अतः अपने कॉलेज लाइफ को आसान और अविस्मरणीय बनाने के लिए आप ऊपर दिए गए बिन्दुओं पर गौर करें अवश्य ही आपका कॉलेज लाइफ सुगमता पूर्वक ख़ुशी और आनंद के साथ गुजरेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation