TMC Recruitment 2021: टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC) ने होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र पीबीसीआर बिल्डिंग, उमंगनगर, मुजफ्फरपुर, बिहार के लिए नर्स, टेक्निशियन, सीनियर प्रोग्राम मैनेजर, ड्राईवर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 अगस्त से 06 सितंबर, 2021 तक आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
TMC Recruitment 2021-अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या: HBCH/MPMMCC/PROJECT/2021/P9
दिनांक: 25 अगस्त 2021
TMC Recruitment 2021-महत्वपूर्ण तिथि:
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि:
31 अगस्त से 06 सितंबर 2021 तक
सीनियर प्रोग्राम मैनेजर/सुपरवाइजर-31 अगस्त 2021
नर्स-01 सितंबर 2021
ड्राइवर-02 सितंबर 2021
असिस्टेंट मेडिकल सोशल वर्कर-03 सितंबर 2021
टेक्निशियन प्लंबर सह मेसन-04 सितंबर 2021
टेक्निशियन OT-06 सितंबर 2021
पदों के अनुसार निर्धारित वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि की जानकारी के लिए नीचे दिए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
TMC Recruitment 2021- रिक्ति विवरण:
सीनियर प्रोग्राम मैनेजर/सुपरवाइजर-01
नर्स-06
ड्राइवर-05
असिस्टेंट मेडिकल सोशल वर्कर-01
टेक्निशियन प्लम्बर सह मेसन-02
टेक्निशियन OT-02
TMC Recruitment 2021-पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता-
सीनियर प्रोग्राम मैनेजर/सुपरवाइजर-एमबीबीएस/पब्लिक हेल्थ में मास्टर्स के साथ तीन वर्षों का प्रासंगिक अनुभव.
नर्स-बी.एससी. (नर्सिंग)/जी.एन.एम.
ड्राइवर-मान्यता प्राप्त संस्थान से एसएससी/10वीं उत्तीर्ण.
2. उम्मीदवार के पास वैध भारी परिवहन लाइसेंस होना चाहिए.
भूतपूर्व सैनिकों, पूर्व अर्धसैनिक कर्मियों और पूर्व पुलिस कर्मियों को वरीयता दी जाएगी.
असिस्टेंट मेडिकल सोशल वर्कर- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सोशल साइंस (MSW) में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ मेडिकल सोशल वर्क के क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव (MSW के बाद) .
टेक्निशियन प्लंबर-कम- मेसन-एसएससी के साथ आईटीआई (प्लंबिंग).आईटीआई के बाद 03 वर्षों के अनुभव या उद्योग / वाणिज्यिक प्रतिष्ठान / अस्पतालों में प्लंबर और नागरिक रखरखाव कार्यों में आईटीआई एवं एनसीटीवीटी के बाद 02 वर्षों का अनुभव होना चाहिए.
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
ऑफिशियल वेबसाइट
TMC Recruitment 2021-आवेदन कैसे करें:
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दिए गए स्थान / समय यानी 31 अगस्त से 06 सितंबर 2021 (पदों के अनुसार) बायोडाटा, हालिया पासपोर्ट आकार की तस्वीर, पैन कार्ड के मूल दस्तावेजों , आधार कार्ड, अनुभव प्रमाण पत्र, शिक्षा प्रमाण पत्र और सभी प्रमाण पत्रों की स्व-सत्यापित प्रतियों केएक सेट के साथ वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation