UK Board Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) 19 अप्रैल 2025 को प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए बोर्ड रिजल्ट जारी करेगा। एक बार परिणाम जारी होने के बाद छात्र अपने स्कोरकार्ड को ऑनलाइन देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट के रिजल्ट सेक्शन में कक्षा 10वीं या 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करके अपना रोल नंबर व अन्य विवरण दर्ज करना होगा। UK Board रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद दोनों की कक्षाओं के टॉपर लिस्ट भी जारी कर दिए जाएंगे।
UK Board Result 2025: 10वीं, 12वीं के स्कोरकार्ड कैसे करें चेक और डाउनलोड
एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे जांच सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए यहां बताए गए चरणों का पालन करें-
स्टेप 1: यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं
स्टेप 2: होमपेज पर, ‘Test Result’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: 'Uttarakhand Board Class 10 Result 2025' या 'Uttrakhand Board Class 12 Result 2025' पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें, जिसमें आपका रोल नंबर, जन्म तिथि, पंजीकरण संख्या या आवेदन संख्या शामिल है।
स्टेप 5: 'सबमिट' या 'परिणाम देखें' टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 6: आपका प्रोविजनल स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
स्टेप 7: डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।
UK Board 10th 12th Result 2025 Time: किस वक्त आएगा रिजल्ट
उत्तराखंड बोर्ड द्वारा 19 अप्रैल को सुबह 11 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित होंगे, जिसके बाद परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट - ubse.uk.gov.in पर अपने स्कोर और पर्सेंटेज देख सकते हैं। ऑनलाइन स्कोरकार्ड प्रोविजनल होगा, छात्रों को बाद में अपने संबंधित स्कूलों से ओरिजिनल मार्कशीट लेनी होगी।
UK Board Result Passing Marks 2025: पासिंग कैटेरिया और कम्पार्टमेंट एग्जाम
बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए, छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे। अगर आप एक या दो विषय में फेल होते हैं, तो परेशान होने का जरूरत नहीं है। बोर्ड की ओर से कम्पार्टमेंट एग्जाम आयोजित किए जाते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद कम्पार्टमेंट एग्जाम की डेटशीट भी जारी कर दी जाएगी।
UK Board 10th and 12th Result 2025 via SMS और Digi Locker के जरिए भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
रिजल्ट जारी होने के बाद हैवी ट्रैफिक के कारण आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो जाती है। ऐसे में आप SMS और Digi Locker के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं।
डिजिलॉकर से यूके बोर्ड रिजल्ट 2025 ऐसे करें डाउनलोड करें
स्टेप 1: अगर आपका एक्टिव अकाउंट है तो अपने मोबाइल नंबर या सिक्योरिटी पिन का इस्तेमाल करके digilocker.gov.in पर लॉग इन करें। अगर आपके पास डिजिलॉकर अकाउंट नहीं है तो एक बना लें।
स्टेप 2: अपने आधार कार्ड नंबर का इस्तेमाल करके अपना डिजिलॉकर अकाउंट बनाएं।
स्टेप 3: अपने अकाउंट में लॉग इन करें और अपना UK Board Result 2025 पाने के लिए High School/Intermediate मार्कशीट पर जाएं।
स्टेप 4: नई विंडो में, Uttarakhand High School/Intermediate परीक्षा चुनें।
स्टेप 5: अपना रजिस्टर नंबर डालें और ड्रॉप-डाउन मेनू से उत्तराखंड बोर्ड से पास होने वाला साल चुनें।
स्टेप 6: आपका उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा। भविष्य के संदर्भ में इसे सेव कर लें।
SMS से ऐसे देखें रिजल्ट
एसएमएस एप्लिकेशन पर कक्षा 10 के लिए "UK10<स्पेस>(रोल नंबर)"/ कक्षा 12 के लिए "UT12<स्पेस>(रोल नंबर)" टाइप करें और इसे 5676750 पर भेज दें। इसके बाद रिजल्ट आपके मोबाइल नंबर पर प्रदर्शित की जाएगी।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation