UP Board High School Result 2018: टॉपर अंजली को गणित विषय में मिले पूरे अंक, देखें पूरी मार्कशीट

Apr 30, 2018, 16:19 IST

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने रविवार (29 अप्रैल) को UP Board एग्जाम 2018 के नतीजे  को घोषित किये. इस बार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे एक ही दिन में घोषित हुए. इस आर्टिकल द्वारा पाइए हाई स्कूल के टॉपर की पूरी जानकारी.

UP Board High School Topper 2018
UP Board High School Topper 2018

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने रविवार (29 अप्रैल) को UP Board एग्जाम 2018 के नतीजे  को घोषित किये. इस बार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे एक ही दिन में घोषित हुए.

शिवकुटी इलाहाबाद की अंजली वर्मा 96.33 फीसदी अंक हासिल करके इस साल UP Board हाई स्कूल की टॉपर रहीं. इनके आलावा एमआईसी चौक जहाना बाद फतेहपुर की यशश्वी ने 94.50 फीसदी अंक हासिल करके मेरिट में दूसरा स्थान हासिल किया. इनके आलावा सीतापुर के विनय कुमार वर्मा और गोंडा के शनि वर्मा ने 94.17 प्रतिशत अंक हासिल करके संयुक्त रूप से मेरिट में तीसरा स्थान हासिल किया.

हाई स्कूल टॉपर अंजली वर्मा की मार्कशीट

UP Board High School Topper's Marksheet

UP Board Result 2018: हाई स्कूल के टॉपरों की लिस्ट

Rank

Name (Roll No) – Marks (Percentage)

School Name

1

अंजलि वर्मा (1902247) - 578/600 (96.33 %)

बीबीएस इंटर कॉलेज शिवकुटी, इलाहाबाद

2

यशस्वी (1985865) - 567/600 (94.50 %)

विकास वीएमआईसी चौक जहानाबाद, फतेहपुर

3

विनय कुमार वर्मा (1139640) - 565/600 (94.17 %)

सीता बाल वीएमआईसी महमूदाबाद, सीतापुर

3

शनि वर्मा (2315526) - 565/600 (94.17 %)

एमपीएसकेआईसी कूकनगरग्रांट, गोंडा

4

ईशानी यादव (2155058) -564/600 (94.00 %)

महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज, बाराबंकी

4

ऋतिका वर्मा (2165949) - 564/600 (94.00 %) 

श्री साईं इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग, बाराबंकी

5

अनमोल कुमार (1139347) - 563/600 (93.83 %)

सीता बाल वीएमआईसी महमूदाबाद, सीतापुर

5

अभिषेक वर्मा (1440591) - 563/600 (93.83 %)

शिवाजी इंटर कॉलेज अर्रा, कानपुर

5

प्रांजल सिंह (1854650) - 563/600 (93.83 %)

एसपी इंटर कॉलेज सिकरो कोरांव, इलाहाबाद

5

आकांक्षा वर्मा (2165932) - 563/600 (93.83 %)

श्री साईं इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग, बाराबंकी

6

दिव्या (0673978) - 562/600 (93.67 %)

एसपीएम एसवीएमआईसी बाबा लाल दास रोड, सहरानपुर

6

अलमास खान (1269518) - 562/600 (93.67 %)

लखनऊ पीसी ब्लॉक राजाजीपुरम, लखनऊ

6

उत्कर्ष यादव (1394134) - 562/600 (93.67 %)

बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, कानपुर

6

सौम्या सिंह (2002376) - 562/600 (93.67 %)

विद्या निकेतन इंटर कॉलेज वीआईपी रोड रानी कॉलोनी फतेहपुर

6

ऋषु यादव (2925278) - 562/600 (93.67 %)

अरुण पब्लिक इंटर कॉलेज, किशुनदासपुर

7

गरिमा गोयल (0703720) - 561/600 (93.50 %)

सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, शामली

7

अनिकेत अग्रहरि (1438853) - 561/600 (93.50 %)

एसवीएमएचएस स्कूल केशव नगर, कानपुर

7

आनंद कुमार (1464402) - 561/600 (93.50 %)

पीडीडीयूएसएसएमआईसी राजपुर, कानपुर देहात

7

अनुज तिवारी (1487832) - 561/600 (93.50 %)

बीए एजुकेशन सेंटर एकेबी, कानपुर देहात

7

नलिन सिंह (2165839) - 561/600 (93.50 %)

श्री साईं इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग, बाराबंकी

7

आलोक मिश्र (2169748) - 561/600 (93.50 %)

यंग स्ट्रीम एकेडमी आईसी, बाराबंकी

7

प्रभाकरण सिद्धार्थ (2178845) - 561/600 (93.50 %)

श्री साईं इंटर कॉलेज जैदपुर, बाराबंकी

7

लवली दुबे (2210612) - 561/600 (93.50 %)

एवीएमआईसी एस. नगर केहवर, अम्बेडकर नगर

8

सिद्धार्थ वर्मा (0615215) - 560/600 (93.33 %)

टैगोर एसएसआईसी, हापुड़

8

काजल शर्मा (0615357) - 560/600 (93.33 %)

टैगोर एसएसआईसी, हापुड़

8

प्रियांशु अग्रवाल (0617420) - 560/600 (93.33 %)

वीआईपी इंटर कॉलेज पिलखुआ, हापुड़

8

सचिन यादव  (0719700) - 560/600 (93.33 %)

डॉ. डीपीएसवीएमआईसी बिलारी, मुरादाबाद

8

लवकुश वर्मा  (1139442) - 560/600 (93.33 %)

सीता बाल वीएमआईसी महमूदाबाद, सीतापुर

8

अभिजीत सिंह कुशवाहा (1407669)- 560/600 (93.33 %)

द मॉडलआईसी कल्याणपुर सिंहपुर, कानपुर

8

आकाश द्विवेदी (1766975) - 560/600 (93.33 %)

श्री सीआईसी संडवा चंद्रिका, प्रतापगढ़

8

नीलिमा वर्मा (2155083) - 560/600 (93.33 %)

महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज, बाराबंकी

8

आनंद राज साहू (2165785) - 560/600 (93.33 %)

श्री साईं इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग, बाराबंकी

8

दिनेश चौहान (2174817) - 560/600 (93.33 %)

प्रतिभा एसएनआईसी नरैनी, बाराबंकी

8

मोहित कुमार सिंह (2324329) - 560/600 (93.33 %)

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मालवीय नगर, गोंडा

8

गरिमा यादव (3011087) - 560/600 (93.33 %)

एसडीआईसी मधुबन, मऊ

8

वैष्णवी केसरी (3453343) - 560/600 (93.33 %)

बीएसआईसी पैगम्बरपुर सारनाथ, वाराणसी

9

हर्षिता (0617527) - 559/600 (93.17 %)

वीआईपी इंटर कॉलेज पिलखुआ, हापुड़

9

अभिषेक जायसवाल (1139274) - 559/600 (93.17 %)

सीता बाल वीएमआईसी महमूदाबाद, सीतापुर

9

यशी गुप्ता (1419701) - 559/600 (93.17 %)

ओंकारेश्वर एसवीएनआईसी जवाहर नगर, कानपुर

9

राखी वर्मा (1440681) - 559/600 (93.17 %)

शिवाजी इंटर कॉलेज अर्रा, कानपुर

9

अंकिता सिंह (1854852) - 559/600 (93.17 %)

एसपी इंटर कॉलेज सिकरो कोरांव, इलाहाबाद

9

अंशिका तिवारी (2002941) - 559/600 (93.17 %)

जय मां एसजीएमआईसी राधा नगर, फतेहपुर

9

ऋषिका (2115981) - 559/600 (93.17 %)

ओपीएस इंटर कॉलेज निराला नगर, फैजाबाद

9

अनुराग मौर्य (2154807) - 559/600 (93.17 %)

महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज, बाराबंकी

9

विश्वास रस्तोगी (2157699) - 559/600 (93.17 %)

वारिस चिल्ड्रेन एकेडमी, बाराबंकी

9

नीलेश विश्वकर्मा (2185593) - 559/600 (93.17 %)

रामा जनता इंटर कॉलेज बरियांवा, अंबेडकर नगर

9

शालिनी द्विवेदी (2335306) - 559/600 (93.17 %)

पीआरएनएसआईसी कटाहा तरबगंज, गोंडा

9

प्रिंस विश्वकर्मा (2646013) - 559/600 (93.17 %)

आरपीएचएस बीजापुर सिसवां बाजार, महाराजगंज

9

अमृता चौरसिया (2925213) - 559/600 (93.17 %)

अरुण पब्लिक इंटर कॉलेज किशुनदासपुर

9

आरती मल (3039277) - 559/600 (93.17 %)

एचबीएमएमपीआईसी मधुबन, मऊ

10

सिमरन तोमर (0617580) - 558/600 (93.00 %)

वीआईपी इंटर कॉलेज पिलखुआ, हापुड़

10

ध्रुव परमार (0963051) - 558/600 (93.00 %)

डीडीएसवीएमआईसी चंदौसी मार्ग, बदायूं

10

केशव (0963068) - 558/600 (93.00 %)

डीडीएसवीएमआईसी चंदौसी मार्ग, बदायूं

10

दीपक पाल (1452445) - 558/600 (93.00 %)

अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर रार, कानपुर नगर

10

आरती यादव (3011079) - 558/600 (93.00 %)

एसडीआईसी मधुबन, मऊ

इस बार हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम 75.16 फीसदी रहा. इस बार हाईस्कूल में 1062 लड़के व 787 लड़कियों ने 90 फीसदी से ज़्यादा अंक हासिल किये. इस बार 36,55,691 विद्यार्थियों ने कक्षा 10 की परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया था.

UP Board से जुड़े 25 हजार से अधिक राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन स्कूलों ने 30 नंबर के आंतरिक मूल्यांकन में 10वीं के छात्रों को दिल खोलकर नंबर दिए थे. अधिकांश स्कूलों ने अपने बच्चों को 25 से अधिक अंक दिए थे जिससे रिजल्ट अच्छा रहे.

 

बोर्ड ने शैक्षिक सत्र 2011-12 से कक्षा 9 व 10 के सभी विषयों में प्रायोगिक (प्रोजेक्ट व सृजनात्मक कार्य) और आंतरिक मूल्यांकन पद्धति लागू की थी. इसके तहत हाईस्कूल के सभी विषयों में 70 अंकों की लिखित परीक्षा और शेष 30 अंक प्रायोगिक एवं आंतरिक मूल्यांकन के निर्धारित किये गये.

बोर्ड सूत्रों की मानें तो बड़ी संख्या में 10वीं के छात्रों को 30 में से 26, 27 और 28 नंबर मिले हैं. जाहिर है 10वीं में पास होने वाले बच्चों की मेरिट में इन नंबरों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

UP Board इस बार टॉपर्स की आंसरशीट पहली बार ऑनलाइन अपलोड करेगा। बोर्ड का मानना है कि ऐसा करने से विद्यार्थियों को मदद मिलेगी और अन्य लोग बोर्ड के ग्रेडिंग सिस्टम को देख और समझ सकेंगे.

Mayank Uttam is an Education Industry Professional with 8+ years of experience in teaching and online media. He is a B.Tech in Computer Science and has previously worked with organizations like Arihant Publications, Extramarks Education and many coaching centres. He is skilled in developing educational content like study materials, ebooks, multimedia assessment, and explainer videos. At jagranjosh.com, he creates content for School students as well as government exam aspirants. He can be reached at mayank.uttam@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News