UP Board Date Sheet 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने हाई स्कूल (10वीं) और 12वीं (इंटरमीडिएट) की डेट शीट अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी की है। UP Board Time Table 2020 के अनुसार पहला पेपर 18 फरवरी 2020 से शुरू होंगे (10वीं और 12वीं दोनों के) और आखिरी पेपर 6 मार्च 2020 को आयोजित होगा। इस लेख में आपको दोनों डेट शीट मिलेंगी। पूरी जानकारी के साथ-साथ आप UP Board 10th & 12th Time Table 2020 की PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं।
UP Board Class 10th Time Table 2020:
UP Board Class 10th Time Table 2020 या फिर UP Board High School Date Sheet 2020 की बात करें तो पहला पेपर हिंदी (अथवा प्रारंभिक हिंदी) विषय का है और इस पेपर का समय प्रातः 8 बजे से 11:15 तक है। पूरी जानकारी आप नीचे UP Board Class 10th Time Table 2020 से देख सकते हैं। Download Link इसके बाद दिया गया है।
Download UP Board Class 10th (High School) Time Table 2020: PDF
UP Board Class 12th (Intermediate) Time Table 2020:
UP Board Class 12th Time Table 2020 या फिर UP Board Intermediate Date Sheet 2020 की बात करें तो पहला पेपर हिंदी (अथवा सामान्य हिंदी) विषय का है। पूरी जानकारी आप नीचे दिए गए टाइम टेबल से जान सकते हैं और डाउनलोड लिंक इसके बाद दिया गया है।
Download UP Board Class 12th (Intermediate) Time Table 2020: PDF
UP Board Time Table 2020 (High School & Intermediate) के अलावा जागरण जोश ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत सारे Resources यहाँ पर उपलब्ध हैं। जिन्हे आप नीचे दिए गए लिंक्स के द्वारा हासिल कर सकते हैं।
UP Board Model Papers 2020 for All Subjects of 10th & 12th: Download PDF
Comments
All Comments (0)
Join the conversation