संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा 2018 (UPSC IFS Main Exam 2018 ) के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. वैसे सभी उम्मीदवार जिन्होनें UPSC IFS प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है वे आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा 2018 (UPSC IFS Main Exam 2018 ) के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक भी दिए जा रहे हैं, जहाँ से उम्मीदवार सीधे अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण निर्देशों का प्रिंट आउट लेना अनिवार्य है.
डाउनलोड UPSC IFS मुख्य परीक्षा 2018 एडमिट कार्ड
UPSC IFS मुख्य परीक्षा 2018 का कार्यक्रम जारी, पढ़ें पूरी डिटेल्स
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा 2018 के लिए समय सारणी जारी कर दिया है. परीक्षा 02 दिसंबर 2018 से आयोजित की जाएगी जो 10 दिसंबर 2018 तक जारी रहेगी.
UPSC IFS मुख्य परीक्षा 2018, सुबह 9 बजे से दोपहर 12:00 बजे एवं दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक दो चरणों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में 1400 अंकों के वर्णनात्मक (Descriptive) या विषयपरक प्रकार (Subjective type) के प्रश्न होंगे. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर जाकर विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं. इसके लिए प्रवेश पत्र नवंबर 2018 से उपलब्ध होगा.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने फरवरी, 2018 के महीने में आईएफएस 2018 के लिए अधिसूचना जारी किया था. उम्मीदवारों का चयन आईएफएस प्रारंभिक परीक्षा, आईएफएस मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जा जायेगा. प्रारंभिक परीक्षा 03 जून 2018 को आयोजित की गई थी जिसका परिणाम जुलाई माह में जारी किया गया था. वैसे उम्मीदवार जिन्हें प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किये गया है वे अब 10 दिनों की आईएफएस मुख्य परीक्षा 2018 में शामिल हो पाएंगे.
उम्मीदवार, जो मुख्य परीक्षा में सफल होंगें उन्हें चयन प्रक्रिया के अगले चरण, यानि व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाया जायेगा. परीक्षा के इस चरण यानी इंटरव्यू में 200 अंक होंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation