यहां पर 20 से 26 अगस्त 2012 के मध्य भारत में होने वाली महत्त्वपूर्ण घटनाओं का वर्णन तिथियों के अनुसार अति संक्षिप्त रूप में दिया गया है. यह घटनाएं देश के अंदर होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं. परीक्षार्थी इनको पढ़कर संबंधित परीक्षा में सहयोग ले सकते हैं.
20 अगस्त 2012
• केंद्र सरकार ने पाकिस्तान से नफरत फैलाने वाली 250 वेबसाइटों पर रोक लगाने का आदेश दिया.
• ईद-उल-फितर पूरे देश में उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया.
21 अगस्त 2012
• कांग्रेस नेता पीजे कुरियन सर्वसम्मति से राज्यसभा के उपसभापति चुने गए.
• दिल्ली सरकार ने कैरोसिन मुक्त दिल्ली योजना की शुरूआत की.
• खेलों में उल्लेखनीय योगदान के लिए छह प्रशिक्षकों को द्रोणाचार्य पुरस्कार देने का निर्णय
22 अगस्त 2012
• सर्वोच्च न्यायालय ने बाघ अभयारण्यों के प्रमुख क्षेत्रों में पर्यटन पर लगा प्रतिबंध बढ़ाया.
• केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल द्वारा ऑटोमेटिक मेल प्रोसेसिंग सेंटर देश को समर्पित.
23 अगस्त 2012
• आर्थिक मामलों की संसदीय समिति ने खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित राष्ट्रीय मिशन नामक नई योजना को मंजूरी दे दी.
• सरकार ने वर्ष 2012-16 के बीच माध्यमिक शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिये तीन हजार 315 करोड़ रूपये के बाहरी कोष के प्रस्ताव को मंजूरी दी.
• स्वदेश में निर्मित हल्के पायलट रहित विमान लक्ष्य-1 के उन्नत संस्करण का सफल परीक्षण.
24 अगस्त 2012
• सर्वोच्च न्यायालय ने पी चिदंबरम को 2-G स्पेक्ट्रम के मामले में बरी.
• शर्मिला निकोलेट ने वर्ष 2012 के हीरो-केजीए प्रो गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीता
• सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने गुजरात में मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआइ) के कार संयंत्र को मंजूरी दी.
25 अगस्त 2012
• देश में ही निर्मित और परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम पृथ्वी-दो बैलिस्टिक मिसाइल का ओडिशा तट के पास सफल परीक्षण.
• रक्षामंत्री एके एन्टनी ने मुम्बई में तटरक्षक बल के तटवर्ती निगरानी नेटवर्क (सीएसएन) की स्टैटिक सेंसर्स परियोजना का उद्घाटन किया.
• केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के लिए दो सौ पचास करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की.
26 अगस्त 2012
• सरकार ने खान और खनिज विधेयक के संसद में लम्बित होने के मद्देनजर कोयले को छोड़कर अन्य खनिजों की खानों का आवंटन रोकने का फैसला किया.
• पदम भूषण पुरस्कार से सम्मानित फिल्म अभिनेता अवतार किशन हंगल (एके हंगल) का निधन.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation