यहां पर बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित इकोनॉमिक क्विज दिए गए हैं. जो 29 अक्टूबर से 4 नवंबर 2012 के मध्य भारत एवं विश्व के अंदर आर्थिक जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपनी अर्द्धवार्षिक ऋण नीति की घोषणा करते हुए 30 अक्टूबर 2012 को रेपो रेट को 8 प्रतिशत पर रखा, जबकि नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में कटौती की गई. यह कटौती कितने प्रतिशत की है?
a. 0.25
b. 0.35
c. 0. 45
d. 0. 15
Answer: (a) 0. 25
2. वर्ष 2012 के चावल निर्यातक देशों की सूची में विश्व में भारत कौन से स्थान पर रहा? यह सूची अक्टूबर 2012 के अंतिम सप्ताह में जारी की गई.
a. दूसरे स्थान पर
b. पहले स्थान पर
c. तीसरे स्थान पर
d. चौथे स्थान पर
Answer: (b) पहले स्थान पर
3. केलकर समिति ने वर्ष 2013-14 तक राजकोषीय घाटे को कितने प्रतिशत तक घटाने की सिफारिश की? वित्तमंत्री ने यह जानकारी अक्टूबर 2012 के अंतिम सप्ताह में दी.
a. 4.8
b. 3.0
c. 4.0
d. 5.0
Answer: (a) 4.8
4. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने वर्ष 2012-13 के रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की. इस प्रस्ताव के अनुसार निम्नलिखित में से किन फसलों के समर्थन मूल्य में प्रति क्विंटल सर्वाधिक वृद्धि की गई?
a. गेहूं
b. सरसों
c. जौ
d. मसूर
Answer: (b) सरसों
5. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपनी मौद्रिक नीति की दूसरी तिमाही समीक्षा बैठक में रेपो रेट व रिवर्स रेपो रेट में कोई कटौती नहीं की. जबकि, आर्थिक वृद्धि दर (जीडीपी) के अनुमान को 6.5 प्रतिशत से घटाकर कितना कर दिया? आरबीआई ने यह समीक्षा रिपोर्ट 30 अक्टूबर 2012 को जारी किया.
a. 5.8 प्रतिशत
b. 6.3 प्रतिशत
c. 5.5 प्रतिशत
d. 6.0 प्रतिशत
Answer: (a) 5.8 प्रतिशत
Comments
All Comments (0)
Join the conversation