यहां पर 24 से 30 सितंबर 2012 के मध्य विश्व/भारत के क्षेत्रों में घटित महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हैं. जो कि आईएएस/पीसीएस/एसएससी/बैंकिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. अभ्यर्थी इसे पढ़कर अपनी तैयारी को पूर्णता प्रदान करें.
1. केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने खरीफ सत्र के खाद्यान्न उत्पादन के प्रथम अग्रिम अनुमान रिपोर्ट 24 सितंबर 2012 को जारी किया. रिपोर्ट के अनुसार देश में 2012-13 के दौरान कितने टन अनाज उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त हो जाने की उम्मीद है?
a. 20 करोड़ 95 लाख 20 हजार
b. 24 करोड़ 95 लाख
c. 24 करोड़ 95 लाख 20 हजार
d. 27 करोड़ 95 लाख
Answer: (c) 24 करोड़ 95 लाख 20 हजार
2. अगस्त 2012 में आठ मुख्य उद्योगों की विकास दर केवल 2.1 प्रतिशत रही. वर्ष 2011 के इसी महीने में यह दर कितने प्रतिशत थी? यह आंकड़े 28 सितंबर 2012 को जारी किए गए.
a. 2.5
b. 3.8
c. 3.5
d. 2.9
Answer: (b) 3.8
3. रेटिंग एजेंसी फिच ने वित्तवर्ष 2012-13 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया. इससे पहले फिच ने वित्तवर्ष 2012-13 के लिए यह अनुमान कितना रखा था?
a. 6.6 प्रतिशत
b. 6.2 प्रतिशत
c. 6.1 प्रतिशत
d. 6.5 प्रतिशत
Answer: (d) 6.5 प्रतिशत
4. किस अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी ने भारत की आर्थिक विकास दर के अनुमान को घटाकर 5.5 प्रतिशत कर दिया? यह जानकारी 24 सितंबर 2012 को दी गई.
a. मूडीज
b. फिच
c. स्टैंडर्ड एंड पूअर्स
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (c) स्टैंडर्ड एंड पूअर्स
5. हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में विभिन्न विकास कार्यों हेतु विश्व बैंक से 29 सितंबर 2012 को नई दिल्ली में एक समझौता किया. इस समझौते पर हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव एस रॉय, भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रबोध सक्सेना व विश्व बैंक के भारत में गर्वर्नेंस सलाहकार रोलैंड लोम्मे ने हस्ताक्षर किए. इस समझौते के आधार पर हिमाचल प्रदेश को कितनी धनराशि आर्थिक मदद के रूप में (कर्ज के रूप में) दी जानी है?
a. 10 करोड़ डॉलर
b. 8 करोड़ डॉलर
c. 12 करोड़ डॉलर
d. 15 करोड़ डॉलर
Answer: (a) 10 करोड़ डॉलर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation