भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बनारस (आईआईटी बीएचयू) ने 10 गैर शिक्षण के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट से 07 मई 2016 तक आवेदन कर सकते हैं. आवशयक दस्तावेजों के साथ आवेदन का प्रिंटआउट प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 14 मई 2016 शाम 05 बजे तक है.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बनारस (आईआईटी बीएचयू) में निकली 10 पदों में से असिस्टेंट लाइब्रेरियन के 01 पद,जूनियर सुपरिन्टेन्डेन्ट के 04 पद, जूनियर सुपरिन्टेन्डेन्ट(पब्लिक रिलेशन) के 01 पद, जूनियर तकनीशियन(टीचिंग लर्निंग सेल) के 01 पद एवं जूनियर लाइब्रेरी असिस्टेंट के 03 पद हैं. इन पदों से सम्बन्धित शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
पदानुसार आयु सीमा निर्धारित की गयी है. असिस्टेंट लाइब्रेरियन के लिए 35 वर्ष, जूनियर सुपरिन्टेन्डेन्ट के लिए 40 वर्ष, जूनियर सुपरिन्टेन्डेन्ट(पब्लिक रिलेशन) के लिए 40 वर्ष, जूनियर तकनीशियन(टीचिंग लर्निंग सेल) एवं जूनियर लाइब्रेरी असिस्टेंट के लिए 18 से 35 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गयी है.
उम्मीदवार को इन पदों पर आवेदन हेतु आवेदन शुल्क भी अदा करना पड़ेगा जो इस प्रकार है- ग्रुप-ए एवं ग्रुप-बी के पदों के लिए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग को 250 रूपये एवं अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रूपये आवेदन शुल्क अदा करने पड़ेंगे. ग्रुप-सी के पदों के लिए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग को 100 रुपया एवं अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रूपये आवेदन शुल्क अदा करने पड़ेंगे.
जो उम्मीदवार इन पदों हेतु निर्धारित योग्यता को पूरा करते हों वे अधिकारिक वेबसाइट www.itbhu.ac.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं ऑनलाइन भरे हुए आवेदन का प्रिंटआउट आवश्यक दस्तावेजों सहित 14 मई 2016,शाम 05 बजे तक इस पते पर भेज सकते हैं- रजिस्ट्रार, गैर शिक्षकों की भर्ती सेल, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बीएचयू), वाराणसी-221005.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
पायें सभी सरकारी जॉब्स अधिसूचना सीधे अपने फोन पर, डाउनलोड करें सरकारी नौकरी ऐप.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation