पर्यावरण और वन मंत्रालय के अंतर्गत वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कई क्षेत्रों में फेलोशिप दे रही है। यहां रिसर्च एसोशिएट, जूनियर रिसर्च फेलो और टेक्निकल असिस्टेंट के लिए आवेदन मांगा गया है। 29 सितंबर को देहरादून के वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट में वॉक इन इंटरव्यू है।
रिसर्च एसोशिएट
योग्यता-जूलॉजी/बॉटनी/ वाइल्डलाइफ साइंसेज/ इन्वॉयरन्मेंटल साइंसेज/ एक्सपेरिमेंटल बायोलॉजी में पीएचडी।
(कोर्स अवधि-1 वर्ष)। जूनियर रिसर्च फेलोशिप
इसमें कई प्रोजेक्ट वर्क्स पर फेलोशिप दी जाएगी।
कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघों की जनसंख्या पर निगरानी
(कोर्स अवधि-तीन वर्ष)
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघों की जनसंख्या को प्रभावित करने वाले तत्व
(कोर्स अवधि-तीन वर्ष)
सुंदरवन में बाघों की जनसंख्या और इकोलॉजी पर रिसर्च
(कोर्स अवधि-तीन वर्ष)
जेसोर वाइल्डलाइफ सेंक्चुअॅरी (गुजरात),
माउंट आबू वाइल्डलाइफ सेंक्चुअॅरी (राजस्थान) में भालू की जनसंख्या, व्यवहार और इकोलॉजी पर अध्ययन
(कोर्स अवधि-मार्च 2011 तक या उससे अधिक)
भारत में वन्यजीवों से संबंधित अपराध पर अध्ययन (कोर्स अवधि-नौ महीने)
तमिलनाडु के मुडुमलाई टाइगर रिजर्व में बाघ, चीता और जंगली कुत्तों पर अध्ययन
(कोर्स अवधि-2011 या उससे अधिक)
योग्यता-वाइल्डलाइफ साइंस/लाइफ साइंस/जूलोजी /बॉटनी/फोरेस्ट्री/वेटेरिनरी साइंस/इन्वॉयरनमेंटल साइंस में मास्टर्स डिग्री। कम से कम 60 प्रतिशत अंक।
टेक्निकल असिस्टेंट
भारतीय चिडियाघर के संरक्षित जानवरों के रखरखाव पर अध्ययन (कोर्स अवधि-एक वर्ष)
योग्यता- जूलॉजी/लाइफ साइंस में मास्टर्स डिग्री। 60 प्रतिशत अंक अनिवार्य। कैंडिडेट को कम्प्यूटर नॉलेज भी होनी चाहिए।
सुविधा
रिसर्च एसोशिएट के लिए एप्लीकेंट की उम्र 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। जूनियर रिसर्च फेलोशिप और टेक्निकल असिस्टेंट के लिए 25 सितंबर तक उम्र 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी/एसटी/ओबीसी/महिलाओं/ विकलांग व्यक्तियों के लिए उम्र में 5 वर्ष की छूट दी जा सकती है।
रिसर्च एसोशिएट्स को क्वालीफिकेशन और अनुभव के आधार पर 16-18 हजार प्रति महीने दिए जाएंगे।
जूनियर रिसर्च फेलो को 12 हजार प्रति महीने और टेक्निकल असिस्टेंट को 6,400 रुपये मति महीने दिया जाएगा।
सभी रिसर्चर को हॉस्टल की सुविधा दी जाएगी। हॉस्टल नहीं मिलने पर रहने का खर्च दिया जाएगा। समय-समय पर उन्हें अन्य सुविधाएं भी मुहैया करायी जाएगी।
कैंडिडेट को एप्लीकेशन के साथ एजुकेशनल क्वालीफिकेशंस, रिसर्च एक्सपीरियंस, एक्स्ट्रा क्यूरिकुलर एक्टीविटीज, बर्थ सर्टिफिकेट, सभी मार्क्ससीट की अटेस्टेड कॉपी भी इंटरव्यू के समय देना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
वेबसाइट है-
www.wii. gov.in.u
स्मिता
smita@nda.jagran.com
Comments
All Comments (0)
Join the conversation