लोक सेवा आयोग, उoप्रo द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा 2011 के सफल अभ्यर्थियों की सूची घोषित की गयी है, मुख्य परीक्षा 2011 में सम्मिलित होने के लिए आवश्यक सूचना पढ़े एवं लाभ उठाए
सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा 2011 में सभी सफल अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाईट http://www.uppsc.org.in पर "PCS(M) 2011-ONLINE FORM submission" को क्लिक करके बिना किसी शुल्क के दिए गए फार्मेट पर कुछ आवश्यक सूचनाएं आयोग को तत्काल (दिनांक) 07-11-2011 से 12-11-2011 तक) उपलब्ध कराना आवश्यक है जिसके आधार पर ही उन्हें मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र प्राप्त हो सकेगा.
तत्पश्चात उन्हें मुख्य परीक्षा हेतु आयोग कार्यालय द्वारा भेजे गए आवेदन पत्रादी शुल्क सहित दिनांक 25-11-2011 को सायंकाल 05:00 बजे तक आयोग कार्यालय में उपलब्ध कराना आवश्यक है. इसके पश्चात् आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जायेंगे.
संख्या-02/डीपी/165/2011-2012
दिनांक : इलाहाबाद 03 नवम्बर, 2011
Comments
All Comments (0)
Join the conversation