यहां पर भारत एवं विश्व के अंदर खेल क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित क्विज दिए गए हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. गेराल्ड मजोला को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2 बोनस मामले में दोषी पाए जाने पर अनुशासनात्मक सुनवाई के बाद तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया. वह किस देश से संबंधित हैं? यह जानकारी अक्टूबर 2012 के तीसरे सप्ताह में दी गई.
a. वेस्टइंडीज
b. न्यूजीलैंड
c. दक्षिण अफ्रीका
d. भारत
Answer: (c) दक्षिण अफ्रीका
2. भारत के टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने शंघाई मास्टर्स टूर्नामेंट 2012 का पुरुष युगल खिताब 14 अक्टूबर 2012 को जीता. निम्नलिखित में से इनका जोड़ीदार कौन था?
a. महेश भूपति
b. रोहन बोपन्ना
c. राडेक स्टेपानेक
d. निम्न में से कोई नहीं
Answer: (c) राडेक स्टेपानेक
3. मकाउ ओपेन गोल्फ टूर्नामेंट-2012 का खिताब निम्नलिखित में से किसने जीता. इसका फाइनल मैच 14 अक्टूबर 2012 को खेला गया?
a. अनिर्बान लाहिरी
b. गगनजीत भुल्लर
c. अर्जुन अटवाल
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (b) गगनजीत भुल्लर
4. निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2012 का पुरुष एकल वर्ग का खिताब 14 अक्टूबर 2012 को जीता?
a. विल्फ्रेड सोंगा
b. नोवाक जोकोविच
c. एंडी मरे
d. निम्न में से कोई नहीं
Answer: (b) नोवाक जोकोविच
5. शेन बांड को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच 19 अक्टूबर 2012 को नियुक्त किया गया. वह पूर्व में किस देश की क्रिकेट टीम के लिए गेंदबाजी करते थे?
a. ऑस्ट्रेलिया
b. न्यूजीलैंड
c. ब्रिटेन
d. दक्षिण अफ्रीका
Answer: (b) न्यूजीलैंड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation